Bihar Board 12th Result 2023 LIVE UPDATE: बिहार बोर्ड जल्द ही कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी करने को लेकर डेट और टाइम जल्द ही घोषित करने वाला है. रिजल्ट घोषित होने का बाद छात्र इस लिंक biharboardonline.bihar.gov.in की मदद से आसानी से चेक कर सकते हैं.
Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2023) आज जारी होगा या कल, इस पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है जबतक कि बोर्ड रिजल्ट जारी करने को लेकर आधिकारिक डेट और समय जारी नहीं करता. साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल यानी 19 मार्च को जारी किया जा सकता है. छात्र जो भी Bihar Board 12th 2023 की परीक्षा (Bihar Board 12th Exam 2023) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट (Bihar Board Toppers) भी जारी किया जा सकता है. Bihar Board कक्षा 12वीं की परीक्षा में जो भी छात्र टॉप करते हैं, उन्हें नकद पुरस्कार और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी दिया जाता है.
अधिक पढ़ें ...बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33% मार्क्स पाने जरूरी हैं. इससे कम अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंटल एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे.
पिछले साल BSEB ने 16 मार्च को इंटर का रिजल्ट घोषित किया था. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.15% था. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 13,25,749 छात्र उपस्थित हुए थे और 10,62,557 छात्र परीक्षा में पास हुए.
साल | डेट |
2022 | 16 मार्च |
2021 | 26 मार्च |
2020 | 24 मार्च |
2019 | 30 मार्च |
2018 | 6 जून |
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं में कुल 300 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रथम श्रेणी प्राप्त होगी जबकि 250 से 300 के बीच अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को द्वितीय श्रेणी दी जाएगी.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने की कगार पर है. छात्र जो भी कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे रिजल्ट जारी होने के बाद BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
छात्रों को अपना रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2023) चेक करने के दौरान परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण अपने पास रखें. इन चीजों के बिना रिजल्ट चेक नहीं कर पाएंगे.
सभी स्ट्रीमों (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) के लिए Bihar Board 12th Result 2022 में टॉप शीर्ष तीन स्ट्रीमों के रैंक धारकों के नाम नीचे दिए गए हैं.
Bihar Board 12th Result 2022 ऑर्ट्स के टॉपर्स
1. संगम राज
2. श्रेया कुमारी
3. रितिका रत्न
Bihar Board 12th Result 2022 साइंस टॉपर्स
1. सौरव कुमार, अर्जुन कुमार
2. राज कुमार
3. सेजल कुमारी
Bihar Board 12th Result 2022 कॉमर्स टॉपर्स
1. अंकित कुमार गुप्ता
2. विनीत सिन्हा, पीयूष कुमार
3. मुस्कान सिंह, अंजलि कुमारी
छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें अपना BSEB (कोई स्पेस नहीं) रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा.
अपने बिहार बोर्ड 12वीं के एडमिट कार्ड तैयार रखें. स्कोरकार्ड की जांच के लिए रोल नंबर /या उस पर उल्लिखित अन्य विवरण की आवश्यकता होगी.
BSEB रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा. प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड रिजल्ट घोषित करने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन करता है.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की कुल 69,44,777 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था. यह परीक्षा (Bihar Board 12th Exam 2023) 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी.
BSEB Inter Result 2023 की मार्कशीट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा के बाद उपलब्ध कराई जाएगी. छात्र संबंधित स्कूलों से मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे.
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com
onlinebseb.in
results.biharboardonline.com
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक 1464 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पालियों में हुई थी.
BSEB अपने Twitter और Facebook पेजों पर Bihar Board 12th Result 2023 की तारीख और समय के बारे में आधिकारिक घोषणा करेगा. विवरण उपलब्ध होते ही यहां साझा किया जाएगा.
Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपने लॉग इन में क्रेडेंशियल्स की दर्ज करें.
आपका Bihar Board 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Bihar Board 12th Result 2023 चेक करें और प्रिंट आउट लें.
बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स स्ट्रीम में अंकित कुमार गुप्ता ने 94.6% अंकों के साथ टॉप किया, सौरव कुमार ने 94.4% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया और संगम राज ने पिछले साल 96.4% के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट (Bihar Board Inter Result 2023) को लेकर लाखों छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने वाले 13.18 लाख छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.