होम /न्यूज /education /Bihar Board Exam 2023: एक हफ्ते में है बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा, आज जारी हुए जरूरी निर्देश

Bihar Board Exam 2023: एक हफ्ते में है बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा, आज जारी हुए जरूरी निर्देश

Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को रिपोर्टिंग टाइम से आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा

Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को रिपोर्टिंग टाइम से आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा

Bihar Board Exam 2023, BSEB 10th Exam 2023: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (Bihar Board Exam 2023). बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2023 को खत्म होगी. वहीं, बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू होगी (BSEB 10th Exam 2023). बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 का विस्तृत शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक किया जा सकता है.

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड ने 10वीं के स्टूडेंट्स के रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव किया है (BSEB Exam Guidelines). बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स को इस बात की जानकारी होनी चाहिए. रिपोर्टिंग टाइम के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा.

30 मिनट पहले पहुंचें परीक्षा केंद्र
बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को पेपर शुरू होने से 10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना था. लेकिन अब इसे बदल दिया गया है. अब स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. बिहार बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल की टाइमिंग का ख्याल रखते हुए समय से पहले अपने सेंटर पर पहुंचना होगा (Bihar Board Exam Center).

नोट करें नया टाइम
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. इस शिफ्ट में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को सुबह 9 बजे एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट यानी दोपहर की शिफ्ट का पेपर 1.45 बजे शुरू होगा. इस शिफ्ट के स्टूडेंट्स को दोपहर में 1.15 बजे तक एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा.

देरी से आने पर छूटेगी परीक्षा
बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में समय से लेट पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी (Bihar Board Exam Timings). इसलिए सभी स्टूडेंट्स को अपनी शिफ्ट और रिपोर्टिंग टाइम का खास तौर पर ख्याल रखना होगा. जाम व अन्य परेशानियों से बचने के लिए बेहतर रहेगा कि स्टूडेंट्स समय से घर से निकलें.

ये भी पढ़ें:
सिर्फ 10 दिनों में भी कर सकते हैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मेरिट लिस्ट में आएगा नाम
यूपी बोर्ड परीक्षा कहां होगी? यहां देखें एडमिट कार्ड से जुड़ा जरूरी अपडेट

Tags: Bihar board exam, Board Exams 2023, Bseb

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें