Bihar Board Exam 2023 : 12वीं की परीक्षा 1464 केंद्रों पर होगी.
Bihar Board Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 1 फरवरी से शुरू हो रही है. बोर्ड परीक्षा की शुरुआत इंटरमीडिएट की परीक्षा से हो रही है. परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी. जबकि मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड परीक्षा 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो के जरिए शेयर की हैं. समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 12वीं की परीक्षा 1464 केंद्रों पर होगी. 12वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. इसमें कुल 13 लाख 18 हजार 227 छात्र शामिल होंगे. जिसमें 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं और 6 लाख 81 हजार 795 छात्र शामिल हैं.
छात्रों के लिए जारी की गई है यूनिक आईडी
बिहार विद्यालय समिति ने 12वीं की परीक्षा देने जा रहे प्रत्येक छात्र को विशेष पहचान देने के लिए एक यूनिक आईडी जारी की है. 12वीं के प्रश्न पत्र के 10 सेट- A, B, C, D, E, F, G, H, I और J होंगे.
सभी प्रश्नों के होंगे विकल्प
इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के विकल्प होंगे. यानी जितने प्रश्न हल करने होंगे, उससे दोगुने प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले करनी होगी एंट्री
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना होगा. इसके बाद आने वाले छात्र परीक्षा नहीं दे सकेंगे. परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाना या इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा.
ये भी पढ़ें
Deepika singh education:असल में कितनी पढ़ी लिखी हैं संध्या बिंदणी यानी दीपिका सिंह
Government Jobs 2023: 8वीं पास के लिए आरा, छपरा, मोतिहारी समेत इन जिलों में भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar board exam, Bihar Board News, Education news
PHOTOS: फैशन शो में रैंप वॉक करते कैसे दिखेंगे विश्व के प्रमुख राजनेता, AI ने जारी कीं तस्वीरें
वनडे में हार के बाद टीम इंडिया नहीं खेलेगी कोई सीरीज, 3 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया से होगा फाइनल, दांव पर ICC ट्रॉफी
क्यों फ्लॉप हुई थी 'ट्यूबलाइट'? 1 झटके में सलमान खान ने लिया था बड़ा फैसला, अगली ही फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर