कोमल ने बताया मैट्रिक परीक्षा मे भी इनका 437 अंक प्राप्त हुए थे.
कुंदन कुमार
गया. बिहार बोर्ड के द्वारा मंगलवार को बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. नतीजों में गया के पुरानी करीमगंज कुम्हार टोली में रहने वाली कोमल कुमारी कॉमर्स स्ट्रीम में स्टेट सेकंड टॉपर बनी हैं. कोमल को 500 में से 474 अंक प्राप्त हुए हैं. राज्य में उन्हें दूसरा रैंक हासिल हुआ है. कोमल मिर्जा गालिब कॉलेज से पढ़ाई कर रही थीं. रिजल्ट आने पर पूरे जिले के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.
कोमल के पिता अशोक कुमार आटा चक्की मिल चलाते हैं. जबकि, मां नर्मदा देवी गृहणी हैं. कोमल दो बहनों में छोटी है. कोमल ने भविष्य में शिक्षक बनने की बात कही है. उसने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में भी उसको 437 अंक प्राप्त हुए थे. कोमल ने गया हाई स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई की थी.
गर्दन में दर्द होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी
कोमल के पिता अशोक कुमार ने बताया कि बेटी की पढ़ाई में कभी कोई परेशानी नहीं हुई. वो भविष्य में जो बनना चाहती है, बने. हमारी शुभकामनाएं उसके साथ है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के समय उनकी बेटी रात के दो-दो बजे तक पढ़ाई करती थी. मना करने पर भी नहीं मानती थी. परीक्षा के दौरान गर्दन में दर्द होने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी. अपनी कामयाबी से कोमल ने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है.
बता दें कि इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में गया जिले से लगभग 70 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. कोमल के अलावा, जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज प्रखंड के रानीगंज के रहने वाले चंदन कुमार को कला संकाय में पूरे बिहार में पांचवा रैंक प्राप्त हुआ है. उन्हें 500 में से 465 अंक प्राप्त हुए हैं.
.
Tags: Bihar Board 12th results, Bihar education, Bihar News in hindi, Exam result, Gaya news
बहन प्रियंका की तरह करेंगी शादी? परिणीति वेडिंग लोकेशन देखने पहुंचीं राजस्थान, मंगेतर राघव चड्ढा भी साथ
PHOTOS: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत से पसरा मातम, मंदिर में हवन शुरू, लोग जप रहे महामृत्युंजय मंत्र
UPSC: राजस्थान के रेतीले धोरों से निकल रही IAS की फौज, युवा यूपी-बिहार को दे रहे जोरदार टक्कर