हर्षित कुमार
जहानाबाद. कहते हैं अगर कड़ी मेहनत और लगन से किसी लक्ष्य को साधने की कोशिश करते हैं तो सफलता जरूर कदम चूमती है. बिहार के जहानाबाद जिले के वेदा कुमार ने इसे सच साबित कर दिखाया है. शुक्रवार को जारी हुए बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा परिणाम में वेदा ने 500 अंकों में कुल 480 अंक प्राप्त कर राज्य भर में छठा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने यह सफलता हासिल कर पूरे जिले और अपने परिवार का भी मान बढ़ाया है. किराना दुकान चलाने वाले के बेटे वेदा कुमार उच्च विद्यालय हुलासगंज के छात्र हैं.
वेदा अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा है. वो अपने माता-पिता, दादा-दादी और अपनी बहन के साथ रहता है. वेदा के पिता ने बताया कि उनका बेटा बचपन से काफी मेधावी छात्र है. उसे पढ़ने में काफी रूचि है. उसकी सफलता से पूरा परिवार बहुत खुश है. उसको बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है. सभी की जुबान पर बस एक ही चर्चा है कि वेदा काफी होनहार है, वो एक दिन कुछ बड़ा करेगा.
कठिन मेहनत और पढ़ाई की सही रणनीति ने दिलाई सफलता
वेदा ने बताया कि अगर आप अपने लक्ष्य को लेकर शुरुआत से तैयार रहते हैं तो सफलता की संभावना बढ़ जाती है. मैंने ऐसा ही किया और तय कर रखा था कि मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर की सूची में मेरा नाम शामिल रहेगा. इसके लिये मैंने शुरू से ही पढ़ने के लिए रणनीति बना लिया था. मैं प्रतिदिन सात से आठ घंटे की पढ़ाई कर तैयारी करता था. इसमें मेरे पूरे परिवार का काफी सहयोग रहा. सबने मेरा मनोबल निरंतर बढ़ाने का काम किया. इससे तैयारी करने में एक नई ऊर्जा मिलती थी. अब पढ़ाई की सही रणनीति और परिवारवालों के भरपूर सहयोग का नतीजा सामने है.
IIT क्रैक कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का लक्ष्य
वेदा का कहना है कि इस सफलता के बावजूद भी वो संतुष्ट नहीं हैं. अभी और लक्ष्य को भेदना है. मुझे अब एक नये मुकाम को हासिल करने की तैयारियों में जुट जाना है. वेदा ने बताया कि वो आगे आईआईटी क्रैक करना चाहता है. क्योंकि तकनीकी उसकी पसंदीदा चीजों में से एक है. उसे विश्वास है कि वो इसमें बेहतर करेगा और एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन कर परिवार के उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
.
Tags: Bihar News in hindi, Exam result, Jehanabad news, Matric result