बिहार D.EL.ED एंट्रेंस के लिए आवेदन शुरू.
नई दिल्ली. Bihar BSEB D.El.Ed Exam 2023: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने बिहार BSEB D.El.Ed परीक्षा 2023 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार D.El.Ed फेस टू फेस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BSEB की आधिकारिक साइट secondary.biharboardonline.com.के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 8 फरवरी, 2023 है. वहीं प्रवेश पत्र जारी करने की डेट 2 फरवरी, 2023 को की जाएगी. बिहार D.El.Ed की लिखित परीक्षा 13 मार्च से 20 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी. इसके बाद 27 मार्च, 2023 को आंसर की जारी की जाएगी. आंसर की डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2023 तक होगी. बता दें कि बिहार BSEB D.El.ED एग्जाम रिजल्ट अगस्त या सितंबर 2023 में घोषित किया जाएगा.
Bihar BSEB D.El.Ed Exam 2023: आवेदन करने के स्टेप
ये भी पढ़ें-
SSC Stenographer final answer key: एसएससी स्टेनोग्राफर फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक
Pariksha Pe Charcha Certificate 2023: परीक्षा पे चर्चा का सर्टिफिकेट करें डाउनलोड, जानें स्टेप
परेशानी होने पर यहां करें संपर्क
कैंडिडेट्स को BSEB D.El.Ed परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई करने से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी होने पर 6268062129 और 6268030939 पर कॉल कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के मुताबिक D.EL.ED में दाखिला लेने के लिए राज्य में 30,700 सीटें हैं. इन सीटों में प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की सीटें शामिल हैं.
.
Tags: Bseb, Education news, Exam news
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के