नई दिल्ली. बिहार बोर्ड ने सबसे पहले 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया और बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे भी अप्रैल 2021 के पहले हफ्ते में जारी कर दिए. अभी बहुत से राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी हैं, लेकिन कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव भी किया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पंजाब बोर्ड ने परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है और नई तिथि भी जारी कर दी. आइए देखते हैं, किन राज्यों ने बदला शेड्यूल.
उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनाव की वजह से 24 अप्रैल की बजाए अब आठ मई से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 25 मई और 12वीं की 28 मई को संपन्न होगी. पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के कारण 15 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. परीक्षाएं एक मई को संपन्न होने वाली थी. 12वीं की परीक्षाएं अपने निर्धारित डेट शीट के अनुसार 03 मई से 24 मई तक आयोजित की जानी हैं. राज्य में 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के प्रमोट कर दिया जाएगा.
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए, 15 अप्रैल 2021 तक स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया. बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में भी बदलाव किया है. नई डेटशीट के अनुसार, पंजाब में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 से 24 मई तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई 2021 तक कराई जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 09, 2021, 17:54 IST