Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा के पहले 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई है.
नई दिल्ली. Board Exam 2022: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बच्चों की पढ़ाई पर पड़े असर को देखते हुए 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी तक की कटौती की है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने यह जानकारी दी है. सिंह के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10वीं कक्षा के करीब साढ़े तीन लाख और 12वीं कक्षा के लगभग सवा दो लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
सिंह के अनुसार, बोर्ड की ओर से इस बार ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, बोर्ड अधिकारियों ने अभी तक बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है. सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित रही है, जिसके चलते बोर्ड प्रशासन ने दोनों कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी तक की कटौती की है.
ये भी पढ़ें-
Board Exams: एग्जाम स्ट्रेस झेल रहे बच्चे को ऐसे पहचानें, इन तरीकों से से दूर करें परेशानी
UK Board Exam 2022 : उत्तराखंड में 2 लाख 42 हजार से अधिक छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा, 10वीं और 12वीं में हैं इतने छात्र
Board Exam 2022: यहां जानें एग्जाम पैटर्न
बता दें कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कि हर विषय की परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 80 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन शामिल है. सिंह के मुताबिक, शिक्षा सत्र 2021-22 में बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र में 40 अंक के वैकल्पिक प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे, वहीं 40 अंक के अति लघुत्तरीय, लघुत्तरीय और निबंधात्मक प्रश्नों में आंतरिक चयन का विकल्प दिया जाएगा. खास बात यहा है कि इस बार निबंधात्मक प्रश्नों की संख्या कम होगी और छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए नए प्रारूप के हिसाब से मॉडल प्रश्नपत्र को शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board exam, Education news, Haryana board result
Valentine Week 2023 Wishes: रोज डे से लेकर किस डे तक प्यार के 7 दिनों के महत्व को जानें, भेजें अपनों को विशेज
PHOTOS: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम, INS विक्रांत पर LCA लड़ाकू विमान की लैंडिंग, आप भी देखें तस्वीरें
सिर्फ एक सलाह, और 'तेरे नाम' से निकाले गए थे अनुराग कश्यप, सलमान से मोल ले ली दुश्मनी!