इन टिप्स को अपनाएंगे तो 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आसानी से कर सकते हैं टॉप.
नई दिल्ली. Board Exam: बोर्ड एग्जाम्स नजदीक आते ही हर स्टूडेंट अपनी तैयारी और तेज कर देता है. हर कोई चाहता है कि वो एग्जाम में अच्छे मार्क्स स्कोर करे और बाकी लोगों से बेहतर परफॉर्म करे. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए स्टूडेंट्स बहुत मेहनत और लगन से पढ़ते हैं. किसी भी तरह के एग्जाम की तैयारी के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है. लेकिन स्टूडेंट्स कुछ ऐसे टिप्स अपना सकते हैं जिसके जरिये उन्हें बोर्ड एक्साम्स की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और साथ ही एग्जाम का रिजल्ट भी बेहतरीन आएगा. टिप्स अपनाने के बाद और अच्छे से पढ़ाई की जाए तो बोर्ड एग्जाम में आसानी से टॉप भी कर सकते हैं. आइये जानते हैं उन बेहतरीन टिप्स के बारे में
रोज पढ़ाई करें
एग्जाम में अच्छा रिजल्ट पाने के लिए किसी भी स्टूडेंट का हर रोज पढ़ना बेहद जरूरी है. रोज पढ़ाई करने से माइंड फ्रेश भी रहता है और चीजें और अच्छे से समझ आती हैं. किसी भी दिन पढ़ाई छोड़े या टालें नहीं. रोज पढ़ाई करने से पढ़ी हुई चीज लम्बे समय के लिए याद भी रहेगी और सिलेबस भी समय पर पूरा हो पायेगा.
सेल्फ स्टडी
स्टूडेंट्स स्कूल के बाद अक्सर कोचिंग में भी पढ़ने जाते हैं. अब स्कूल और कोचिंग में पढ़ना काफी नहीं है. जब तक स्टूडेंट सेल्फ स्टडी नहीं करेंगे तब तक उन्हें पढ़ी हुई चीज पूरी तरह से समझ में नहीं आएगी. हर सब्जेक्ट के लिए सेल्फ स्टडी करना बेहद जरूरी है. सेल्फ स्टडी से खुद के डाउट भी आसानी से सॉल्व हो जाते हैं.
स्मार्ट स्टडी
ये चीज जरूरी नहीं है कि पढ़ने के नाम पर हम 18 से 20 घंटे की पढ़ाई करें. अपने समय के अनुसार पढ़ाई करने बैठें. पहले से ही डिसाइड करके रखें की इतने समय के अंदर मुझे इतने टॉपिक्स या फिर चैप्टर कवर करने हैं.
ये भी पढ़ें:
Sarkari Naukri 2022: लोक निर्माण विभाग में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, चाहिए ये योग्यता, 47000 से अधिक है सैलरी
IGNOU December TEE 2022: इग्नू ने बढ़ाई दिसंबर टीईई असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट, यहां करें चेक
हर सब्जेक्ट को टाइम दें
ऐसा कभी न करें कि कोई एक सब्जेक्ट अच्छे से काफी समय देकर पढ़ा और दूसरा सब्जेक्ट बस थोड़ा सा ही पढ़ें. ये चीज गलत है. हर सब्जेक्ट की अपनी वैल्यू होती है और हर सब्जेक्ट को एक समान ही समय देकर पढ़ना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board exam, Board exams, Career, Education
Kiara-Sidharth Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में खर्च हुए 6 करोड़! किस बॉलीवुड जोड़ी ने की सबसे महंगी शादी?
Photos: तुर्की पहुंचे भारत के जूली-रोमियो-हनी और रैंबो, बचा रहे लोगों की जान, अंतरराष्ट्रीय मिशनों में हैं एक्सपर्ट
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम