नई दिल्ली. झारखंड में पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों की तर्ज पर नौंवी और 11वीं के छात्र भी बिना परीक्षा दिए ही पास होंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने नौंवी और 11वीं के छात्रों को बगैर परीक्षा के ही प्रमोट करने का फैसला लिया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने स्कूली शिक्षा विभाग और साक्षरता विभाग को परीक्षा नहीं लेने की स्थिति में छात्रों को पास करने का फॉर्मूला तय करने को कहा है. वहीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
काउंसिल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा लेने को छात्रों के हित में बताया है. उसने से प्राथमिकता के तौर पर पेश किया है. हालांकि अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. हालांकि बताया जा रहा है कि 10वीं की परीक्षा नहीं होती है तो छात्रों को नौंवी के रिजल्ट के आधार पर पास किया जा सकता है. साथ ही ओएमआर शीट पर हुई परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर डिवीजन दिया जा सकता है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य अपनी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित और रद्द करने का फैसला ले चुके हैं. ऐसे में झारखंड सरकार दूसरे राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं पर भी नजर बनाए हुए हैं. करुणा के मामलों पर नियंत्रण से लेकर राज्य में होने वाली परीक्षाओं पर निर्णय झारखंड सरकार जल्द ले सकती है. फिलहाल राज्य में 1 सप्ताह का स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानी मिनी लॉकडाउन चालू है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 07:47 IST