Board Exams 2023: बोर्ड परीक्षा में आंसर लिखने से पहले पेपर पर दिए गए निर्देश बहुत ध्यान से पढ़ें
नई दिल्ली (Board Exams 2023, CBSE Board Exam 2023). जनवरी से मई 2023 के बीच का समय प्री बोर्ड परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा, मुख्य बोर्ड परीक्षा और बोर्ड रिजल्ट के बीच बीत जाएगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा (CISCE Board Exam 2023), बिहार बोर्ड परीक्षा (BSEB Exam 2023), पंजाब बोर्ड परीक्षा आदि की डेटशीट जारी हो चुकी है.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है (UP Board Exam 2023 Date Sheet). सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी बोर्ड आदि से संबद्ध स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है. इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा होगी और फिर मुख्य थ्योरी परीक्षा. जानिए किस तरह से आंसर लिखकर बोर्ड परीक्षा 2023 में ज्यादा मार्क्स स्कोर किए जा सकते हैं (Board Exam Tips).
बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम में क्या करें?
प्रैक्टिकल्स बोर्ड परीक्षा का अहम हिस्सा हैं. इसमें परफॉर्मेंस अच्छी होने से रिजल्ट बेहतर बना सकते हैं. इसमें लिखने के अलावा विषय के हिसाब से लैब में कुछ एक्सपेरिमेंट करने होते हैं और वायवा भी देना होता है. एग्जामिनर के सामने सिर्फ उन्हीं सवालों के जवाब दें, जिनको लेकर आप श्योर हों. जवाब न आने की स्थिति में सॉरी बोल दें.
बहुत कीमती हैं 15 मिनट
बोर्ड परीक्षा 2023 में पेपर मिलने के बाद उसे पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा. परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट के लिए उसे बहुत ध्यान से पढ़ें. लगभग हर पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. आमतौर पर यह सवाल सिर्फ एक या दो नंबर के होते हैं. अगर आपको सही जवाब पता है तो ऑप्शन पर टिक कर दें या गोला बना दें.
कितने शब्दों में जवाब लिखें?
बोर्ड परीक्षा 2023 के हर विषय के क्वेश्चन पेपर पर बोर्ड के निर्देश ध्यान से पढ़ें (Board Exams 2023). इससे आपको पता चल जाएगा कि किस प्रश्न के उत्तर के लिए आपको 50 शब्द लिखने हैं और किस के लिए 80. बड़ा से बड़ा जवाब भी 250 शब्दों में लिखने का ही निर्देश होता है. अपने जवाब लिखने के दौरान समय सीमा का खास ध्यान रखें.
पॉजिटिव सोच के साथ करें तैयारी
बोर्ड परीक्षा 2023 के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि हर पेपर एक जैसा नहीं आएगा. अगर किसी दिन कोई पेपर बिगड़ गया है तो उसके बारे में किसी से कोई चर्चा न करें. दूसरों से डिस्कशन के बाद आपका मूड खराब हो सकता है, जिसका असर अगले पेपर पर भी पड़ सकता है. बेहतर रहेगा कि उसे भूलकर और उससे सबक लेकर अगले पेपर की तैयारी में जुट जाएं.
ये भी पढ़ें:
जनवरी में होगी यूपी प्री बोर्ड परीक्षा, जानें स्कूलों को कब तक खत्म करना है सिलेबस
यहां देखें राजस्थान बोर्ड परीक्षा के अपडेट्स, नोट करें नई वेबसाइट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board Exams 2023, BSEB EXAM, Cbse board, ICSE, ISC
मायावी लड़की के इंस्टाग्राम पर 28 लाख फॉलोअर! करती है बड़े ब्रांड्स का प्रोमोशन, सच पर भरोसा करना मुश्किल
गुजरात टाइटंस में हार्दिक ही नहीं ये 7 खिलाड़ी भी हैं खतरनाक, अलग मौकों पर चमके, तीसरा सबसे घातक
टीम इंडिया के 2 ऑलराउंडर का BCCI ने किया प्रमोशन, 1 को मिलेंगे 5 तो दूसरे के जेब में आएंगे अब 7 करोड़ रुपये