Board Exams 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा की आंसर कॉपी के बीच में नोट के अलावा नेताओं से शिकायत की धमकी भी मिल रही है
नई दिल्ली (Board Exams 2023, UP Board Result 2023). बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं. ज्यादातर बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है. इस बीच शिक्षकों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं, जो उन्हें कॉपी चेक करते हुए मिल रहे हैं.
बच्चों में बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी खौफ होता है. वह उसमें किसी भी हाल में पास होना चाहते हैं. इसके लिए कुछ स्टूडेंट्स चीटिंग का सहारा भी लेते हैं. वहीं, स्टेट बोर्ड में कई ऐसी कॉपियां सामने आती हैं, जिसमें स्टूडेंट्स अजब-गजब डिमांड करके आते हैं. कुछ स्टूडेंट्स की आंसर शीट पर तो शिक्षकों के लिए धमकियां तक लिखी होती हैं (Board Results 2023).
नेताओं से शिकायत की धमकी
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांच रहे एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर आंसर कॉपी में लिखीं अजब-गजब बातें शेयर की हैं. एक कॉपी में लिखा था- अगर मुझे फेल कर दिया गया तो मैं योगी जी और मोदी जी से आपकी शिकायत कर दूंगा (Modi Yogi News). आपकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है. वहीं, एक अन्य विद्यार्थी ने लिखा कि अगर उसे फेल कर दिया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा.
आंसर शीट के बीच में मिले नोट
इस साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कॉपियों की जांच कर रहे शिक्षकों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि वे आंसर शीट पर लिखे अटपटे जवाब किसी के साथ साझा नहीं कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, धमकियों और विनतियों के साथ ही उत्तर पुस्तिका के बीच में शिक्षकों को 200 और 500 के नोट भी रखे हुए मिल रहे हैं.
प्रमोपल और मोबाइल नंबर लिखना है आम बात
बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स ने भी अपनी आंसर कॉपी में कई कारनामे किए हैं (BSEB Bihar Board Result). कुछ स्टूडेंट्स ने अपने मोबाइल नंबर लिखकर छोड़ दिए हैं, जिससे शिक्षक बाद में उन्हें कॉल कर लें. वहीं, कुछ छात्रों की कॉपी में जवाब की जगह भोजपुरी गानों के लिरिक्स लिखे हुए मिले हैं. हर साल स्टूडेंट्स को कठोर निर्देश देने के बावजूद ये चीजें सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें:
अब 4 साल में होगी BA, BCom, BSc की पढ़ाई, परेशानी के बजाय फायदे में रहेंगे छात्र
बिहार बोर्ड परीक्षा में लड़की ने कॉपी पर लिखा मोबाइल नंबर, गुरु जी को किया प्रपोज
.
Tags: Bihar board result, Board Exams 2023, Board Results, CM Yogi, PM Modi, Up board result
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'