होम /न्यूज /education /Education News:-गरीब छात्रों के लिए BHU ने लांच की ये खास स्कीम,हर साल मिलेंगे इतने रुपये

Education News:-गरीब छात्रों के लिए BHU ने लांच की ये खास स्कीम,हर साल मिलेंगे इतने रुपये

X
गरीब

गरीब छात्रों के लिए BHU ने लांच की स्कीम

वाराणसी: सर्व शिक्षा की राजधानी कहे जाने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने गरीब छात्रों के लिए खास तरह की स्क्रीम लांच ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसी

    वाराणसी:-सर्व शिक्षा की राजधानी कहे जाने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने गरीब छात्रों के लिए खास तरह की स्क्रीम को लांच किया है.इस स्कीम के तहत छात्रों को 60 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा.इस योजना के तहत प्रति वर्ष गरीब छात्रों को 12 हजार रुपये की मदद विश्वविद्यालय करेगा.यानि ग्रेजुएशन में एडमिशन के बाद कोई छात्र इसके लिए अप्लाई करता है तो पोस्ट ग्रेजुएशन तक उसे विश्वविद्यालय प्रति वर्ष 12 हजार करके 5 सालों में कुल 60 हजार रुपये ऋण के तौर पर देगा.

    फिलहाल बीपीएल कार्ड धारक और उन छात्रों को इसका फायदा मिलेगा जो कोरोना (Corona) काल में अपने माता पिता को खो चुके हैं.इस साल 1000 हजार स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ दिया जाएगा अगले वर्ष से ये संख्या दोगुनी होगी.यानी अगले साल 2 हजार छात्र इस योजना का सीधा फायदा ले सकेंगे.

    नौकरी के बाद देना होगा पैसा
    बीएचयू के डीन ऑफ स्टूडेंट प्रोफेसर कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस साल से ही गरीब छात्रों के लिए ये लोन स्कीम को लांच किया है.जिसके तहत छात्रों को 12 हजार रुपये वार्षिक मदद की जाएगी.बस शर्त ये रहेगी कि जब पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्र नौकरी करेगा तो उसे ये पैसे विश्वविद्यालय को वापस करने होंगे.जिससे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स इसका फायदा उठा सकें.हालांकि छात्रों पर पैसे वापसी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन कोई दबाव नहीं बनाएगा.

    आपके शहर से (वाराणसी)

    वाराणसी
    वाराणसी

    ऐसे ले सकते हैं फायदा
    प्रोफेसर कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए छात्रों को एक फॉर्म भरना होगा और उस फॉर्म को अपने संकाय के दो प्रोफेसरों से इसके लिए संस्तुति करानी होगी.जिसके बाद गरीब छात्रों को इस योजना के तहत पैसे उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी.योजना से जुड़ी जानकारी के लिए छात्र संकाय के प्रमुख या डीन ऑफ स्टूडेंट के कार्यालय में भी छात्र-छात्राएं सम्पर्क कर सकते हैं.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें