10वीं के बाद आप आसानी से अपना बोर्ड बदल सकते हैं. लेकिन आपको समझना होगा कि हर बोर्ड का पाठ्यक्रम थोड़ा अलग होता है. सबसे पहले आप जिस बोर्ड में जाना चाहते हैं उसके 11वीं के सिलेबस को देख लें. ठीक तरह से समझ-बूझ कर ही आगे कोई फैसला लें.और पढ़ें
आजकल सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में मरीन बायोलॉजिस्ट की मांग बढ़ी है. इसमें करियर बनाने के लिए सबसे पहले आप 11वीं और 12वीं बायोलॉजी के साथ पूरी करें. ग्रेजुएशन में आपके सब्जेक्ट जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोसाइंसेस, बायोटेक्नोलॉजी, फिशरी साइंस, अर्थ साइंस, जियोलॉजी में से हो सकते हैं. इसके बाद मरीन साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन करें. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप मरीन बायोलॉजिस्ट बन सकते हैं. हालांकि इस क्षेत्र में बेहतर करने के लिए आपको इसमें और पढ़ाई करनी पड़ेगी. आगे पीएचडी और डॉक्ट्रेट डिग्री करें. और पढ़ें
अगर आप मैथ्स में अच्छे हैं और कॉरपोरेट वर्ल्ड, अकाउंट्स या बिजनेस में करियर बनाना चाहते हैं तो कॉमर्स आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके अलावा अगर आपकी लैंग्वेज पर अच्छी कमांड है. आप क्रिएटिव हैं और सोशल साइंस की पढ़ाई आपको अच्छी लगती है तो आप आर्ट्स स्ट्रीम चुन सकते हैं.और पढ़ें
साइक्रेटिस्ट मेडिकल डॉक्टर होते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री होती है. इसके अलावा उन्होंने मनोरोग चिकित्सा में 3 साल का एमडी कोर्स किया होता है. साइकेट्रिस्ट बनने के लिए आप बॉयोलॉजी के साथ 12वीं पूरी करें और फिर एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लें. और पढ़ें