रायपुर. BSc Nursing Exam: परीक्षा देने गए स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए ही वापस लौटना पड़ा. यह घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई. बता दें कि यहां पर बीएससी नर्सिंग की परीक्षा आयोजित की जानी थी लेकिन परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो गया. जिसके बाद बीएससी नर्सिंग की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. परीक्षा निरस्त करने का आदेश आयूष यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया है.
खास बात यह है कि एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के एग्ज़ाम पहले की ही तरह आयोजित किए जाएंगे. वहीं बीएससी नर्सिंग के लिए परीक्षा की तिथी आने वाले दिनों में नए सिरे से घोषित की जाएगी. बता दें कि नर्सिंग छात्रों के द्वारा प्रदर्शन के बाद ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाना था. वहीं एग्ज़ाम देने सेंटर पहुंचे छात्रों को उस समय निराशा हुई जब परीक्षा केंद्र में पहुंचने पर पता चला कि एग्जाम निरस्त किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-
Bihar DElEd Exam: डीएलएड में आवेदन के लिए बढ़ाई गई डेट, आवेदन शुल्क सहित जानिए हर अपडेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CG News, Education, Exam postpone