BSEB Class 10 result 2022 scrutiny: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने घोषणा की है कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन विंडो 2 अप्रैल, 2022 से खुलेगी. छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से स्क्रूटनी के लिए 2-8 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
जिन छात्रों का बिहार बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम 31 मार्च को जारी हुआ और वे अपने परिणामों से असंतुष्ट हैं, 2 अप्रैल 2022 से स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. री-चेकिंग के लिए फीस 70 रुपये प्रति पेपर होगी.
बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम 2022 स्क्रूटनी: आवेदन कैसे करें
-बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
-सक्रिय होने पर ‘एप्लाइड फॉर स्क्रूटनी (वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022)’ के लिंक पर क्लिक करें.
-एक नई विंडो खुलेगी. पंजीकरण के लिए अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें. फिर, लॉगिन करने के लिए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें.
-‘एप्लाइड फॉर स्क्रूटनी’ बटन का चयन करें.
-उस विषय और प्रश्न का चयन करें जिसे आप पुन: जांच के लिए भेजना चाहते हैं, और ‘APPLY’ पर क्लिक करें.
-री-चेकिंग फीस 70 रुपये का भुगतान करें और सबमिट करें. पेज डाउनलोड करें.
BSEB Class 10 result 2022 scrutiny: बिहार बोर्ड ने स्क्रूटनी की जानकारी @officialbseb ट्विटर के जरिए ये ग्राफिक शेयर कर के दी है.
मैट्रिक (कक्षा 10) के परिणाम 31 मार्च को दोपहर 3 बजे घोषित किए गए थे, इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88 प्रतिशत रहा. इस वर्ष, रामायणी रॉय ने बीएसईबी कक्षा 10 में 487 अंकों के साथ टॉप किया है. सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने 486 अंकों के साथ दूसरा और प्रयाग कुमारी ने 485 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
ये भी पढ़ें-
असम राइफल्स में इन पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी,10वीं पास करें आवेदन
UPSC में इन विभिन्न पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी,बस करना होगा ये काम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar board result