होम /न्यूज /education /BSEB 10th Result 2023: लड़कियों का जलवा बरकरार, 10 में से 8 हैं टॉपर, देखें नाम और प्रतिशत

BSEB 10th Result 2023: लड़कियों का जलवा बरकरार, 10 में से 8 हैं टॉपर, देखें नाम और प्रतिशत

BSEB 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट व मार्कशीट Digilocker पर चेक कर सकते हैं

BSEB 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट व मार्कशीट Digilocker पर चेक कर सकते हैं

BSEB 10th Result 2023, Bihar Board Toppers: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल 81.04 प्रतिशत स्टूडेंट् ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (BSEB 10th Result 2023). बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट जारी हो चुकी है. इस साल मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर मैट्रिक में टॉप किया है (Bihar Board Toppers List 2023). शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के छात्र मोहम्मद रुम्मान अशरफ (MD Rumman Ashraf) का टोटल परसेंटेज 97.8 बना है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम फोन पर देख सकते हैं. बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट में टॉप 10 स्टूडेंट्स में से 8 नाम लड़कियों के हैं. इससे पता चलता है कि टॉपर भले ही छात्र है लेकिन लड़कियों का जलवा इस बार भी बरकरार है.

लिस्ट में हैं 8 लड़कियां
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में लड़कियां छाई हुई हैं (Bihar Board 10th Toppers List 2023). चौथी रैंक तक 10 स्टूडेंट्स के नाम हैं. इनमें से 8 लड़कियां और 2 लड़के हैं. पिछले साल भी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियों ने टॉप किया था. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में भी लड़कियों का जलवा देखने लायक है.

दूसरी टॉपर को मिले 97.2%
बिहार बोर्ड 10वीं की दूसरी टॉपर नम्रता कुमारी हैं (Bihar Board Girls Topper). इन्होंने 486 अंक यानी 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इन्होंने भोजपुर के निर्मला शिक्षा भवन हाईस्कूल शाहपुर पाटी स्कूल से 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. इनके साथ ही औरंगाबाद के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की ज्ञानी अनुपमा भी सेकंड रैंक पर हैं.

टॉपर्स लिस्ट में लड़कियां
1- नम्रता कुमारी – निर्मला शिक्षा भवन हाईस्कूल शाहपुर पाटी, भोजपुर- 486 अंक, रैंक 2
2- ज्ञानी अनुपमा – प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद, 486 अंक, रैंक 2
3- संजू कुमारी- फीमेल हाई स्कूल डल्लू बीघा, नालंदा, 484 अंक, रैंक 3
4- भावना कुमारी- उत्कृमित एमएस डोंवर योगापति वेस्ट चंपारण, 484 अंक, रैंक 3
5- स्नेहा कुमारी- पटेल हाई स्कूल, दाउदनगर, औरंगाबाद, 483 अंक, रैंक 4
6- नेहा प्रवीण- टी एन गर्ल्स हाई स्कूल शिर्णिया, खगड़िया, 483 अंक, रैंक 4
7- श्वेता कुमारी- उत्कृमित माध्यमिक स्कूल नवीनगर, जमुई, 483 अंक, रैंक 4
8- अमृता कुमारी- ज्ञानेश्वरी हाई स्कूल गौरा, गोपालगंज, 483 अंक, रैंक 4

ये भी पढ़ें:
बिना इंटरनेट के सिर्फ 2 स्टेप्स में देखें बिहार बोर्ड रिजल्ट, सेव करें 1 नंबर
सिर्फ इन तरीकों से चेक कर पाएंगे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, अभी से करें नोट

Tags: Bihar board result, BSEB EXAM, CBSE 10th Class Result

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें