BSEB 12th Exam 2023: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी 2023 से दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी
नई दिल्ली (BSEB 12th Exam 2023, Bihar Board Exam 2023). बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में हो रही हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक और 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 के बीच होगी (BSEB Exam 2023).
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा की परीक्षा कल से 2 पालियों में होगी (Bihar Board 12th Exam 2023). इसके लिए बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं (BSEB Exam Guidelines). सभी स्टूडेंट्स के लिए इन गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है. इनकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक की जा सकती है.
सिर्फ चप्पल में मिलेगी एंट्री
बिहार बोर्ड परीक्षा अक्सर फरवरी में ही होती है. हर साल फरवरी के शुरुआती हफ्तों में ठंड होने की वजह से परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनने की इजाजत मिल जाती थी. लेकिन इस साल फरवरी के पहले हफ्ते में तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है. ऐसे में बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स को चप्पल पहनकर केंद्र में आने की गाइडलाइंस जारी की हैं (BSEB Exam Guidelines).
इतने बजे तक मिलेगी एंट्री
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. स्टूडेंट्स को शिफ्ट शुरू होने से 10 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा (Bihar Board Exam Timings). बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से होगी, जिसके लिए स्टूडेंट्स को 9.20 तक आना होगा. वहीं, दोपहर की शिफ्ट 1.45 बजे से शुरू होगी. इसके लिए 1.35 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा राज्य के 1,464 केंद्रों पर आयोजित होगी. इसमें कुल 13,18,227 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. हर स्टूडेंट को विशेष पहचान देने के लिए यूनीक आईडी कार्ड जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
कॉपी के हर पेज पर लिखना होगा रोल नंबर, परीक्षा से पहले जानें जरूरी निर्देश
बोर्ड परीक्षा के दौरान क्या खाएं, कितना रेस्ट करें? नोट करें जरूरी टिप्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar board exam, Board Exams 2023, BSEB EXAM