Bihar Board 10th exams answer key: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर कुंजी BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में दिए गए किसी भी उत्तर में गलती लग रही है, वे 11 मार्च 2022 शाम 5 बजे तक चुनौती दे सकते हैं. बीएसईबी ने 17 से 24 फरवरी, 2022 के बीच मैट्रिक परीक्षा आयोजित की थी.
कैसे करें आपत्तियां :
-आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
-होमपेज पर, ‘शिकायत’ टैब पर क्लिक करें.
-ड्रॉप डाउन मेनू से, ‘माध्यमिक परीक्षा 2022 के लिए आपत्ति’ चुनें.
-नई विंडो खुलेगी.
-परीक्षा प्रकार, रोल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि भरें और ‘खोज’ पर क्लिक करें.
छात्र इस उत्तर कुंजी का उपयोग बिहार बोर्ड परीक्षा में अपने संभावित स्कोर की गणना के लिए कर सकते हैं. आपत्तियां उठाने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही अंतिम स्कोर जारी किया जाएगा.
हाल ही में, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट कक्षा 12 की उत्तर कुंजी के लिए आपत्तियां उठाने की प्रक्रिया भी समाप्त कर दी है. बीएसईबी इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी, 2022 तक दो समूहों में आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें-
HPCL में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का गोल्डन चांस, बस होनी चाहिए ये योग्यता
12वीं पास के लिए पटना हाई कोर्ट में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 10th exam, Answer Keys, Bihar board, Bihar board exam, Bihar Board News