Bihar Toppers Factory: बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स के 5 टॉपर्स औरंगाबाद के एक स्कूल से हैं
नई दिल्ली (Bihar Board 10th Result). बीते कई सालों का रिकॉर्ड देखें तो ‘टॉपर्स फैक्ट्री’ के नाम से मशहूर जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय से ही टॉप रैंकर्स निकलते थे (Bihar Toppers Factory). लेकिन इस साल यहां से एक भी स्टूडेंट लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया. इसकी जगह अन्य स्कूल का नाम सामने आया है- एसएस कॉलेज (S Sinha College, Aurangabad).
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2023 को जारी होने की उम्मीद है. वहीं, 12वीं का रिजल्ट कुछ दिन पहले ही घोषित किया गया था. बिहार बोर्ड रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं (Bihar Board Result 2023).
स्कूल ने दिए कॉमर्स के टॉपर
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद टॉपर्स लिस्ट जारी की गई थी. बिहार बोर्ड 12वीं में स्ट्रीम वाइज टॉपर्स के नाम बताए जाते हैं. इस लिस्ट के हिसाब से एसएस कॉलेज औरंगाबाद (SS College Aurangabad) की सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक स्टेट टॉपर रहे हैं. दोनों ने कॉमर्स स्ट्रीम में 475 अंक हासिल किए हैं. 95% अंकों के साथ दोनों स्टूडेंट्स पूरे बिहार में 1st रैंकर हैं.
टॉप 5 में शामिल स्कूल के स्टूडेंट्स
अगर आप सोच रहे हैं कि हम सिर्फ 2 स्टूडेंट्स का रिजल्ट देखकर एसएस कॉलेज को टॉपर्स फैक्ट्री बता रहे हैं तो आप गलत हैं (Bihar Board Toppers Factory). दरअसल, यहां कमाल की बात यह है कि टॉप 10 स्टूडेंट्स में से 5 स्टूडेंट्स औरंगाबाद के एस सिन्हा कॉलेज से ही हैं. इन सभी ने कॉमर्स स्ट्रीम से बोर्ड परीक्षा दी थी. इन 5 टॉपर्स के नाम और प्राप्तांक नीचे टेबल में देख सकते हैं.
रैंक | स्टूडेंट का नाम | रोल नंबर | प्राप्तांक | प्रतिशत |
1 | सौम्या शर्मा | 23020229 | 475 | 95% |
1 | रजनीश पाठक | 23030490 | 475 | 95% |
2 | तनुजा सिंह | 23030356 | 474 | 94.8% |
4 | विधि कुमारी | 23020266 | 468 | 93.6% |
4 | सोनम कुमारी | 23020237 | 468 | 93.6% |
अब देखना यह है कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में भी यह स्कूल बाजी मारता है या जमुई का सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Awasiya Vidyalaya, Jamui) फिर से टॉपर्स फैक्ट्री के तौर पर प्रचलित होता है (Bihar Board Toppers Factory).
ये भी पढ़ें:
टीचर से जुदा होने पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, सर ने भी भूल-चूक की मांगी माफी
IPS नवजोत सिमी कितना कमाती हैं? ड्राइवर, गाड़ी के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
.
Tags: Bihar board result, Bseb, Class 10th Results
PHOTOS: मणिकर्णिका से लेकर नमो घाट तक... बनारस के ये 5 फेमस घाट नहीं देखे तो अधूरी समझें यात्रा
शादीशुदा हीरो संग अक्षरा सिंह की रोमांटिक PICS लीक, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने दिखी, मिली बधाइयां
प्यार के लिए तरसती रहीं आमिर खान की हीरोइन! 50 की उम्र में जी रहीं सिंगल जिंदगी, बिना शादी के ही बन गईं मां