Bihar Board 12th Topper List 2023 Released: बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के टॉपर्स लिस्ट जारी कर दिया है.
Bihar Board 12th Topper List: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज यानी 21 मार्च, 2023 को बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे (Bihar Board Result) जारी कर दिए हैं और आयुषी नंदन (Ayushi Nandan) ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2023 में 94.8% अंक हासिल कर टॉप किया है. हिमांशु कुमार (Himanshu Kumar) 94.4% के साथ बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट (Bihar Board 12th Topper List 2023) में दूसरे स्थान पर हैं. बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट में अगला स्थान शुभम चौरसिया (Shubham Chaurasiya) का 94.4%, अदिति कुमारी (Aditi Kumari) का 94.2% और रमा भारती का 93.8% है. बिहार बोर्ड 12वीं के पहले, दूसरे और तीसरे टॉपर्स (Bihar Board 12th Topper) को नकद पुरस्कार और अन्य उपहारों से पुरस्कृत किया जाएगा.
बोर्ड टॉपर आयुषी नंदन को एक लैपटॉप, एक किंडल ई-बुक और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. दूसरे टॉपर हिमांशु कुमार को 75,000 रुपये के नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप, साथ ही एक किंडल ईबुक से पुरस्कृत किया जाएगा. तीसरे टॉपर शुभम चौरसिया को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ईबुक भी मिलेगा. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में साइंस विषय में खगड़िया की रहने वाली आयुषी नंदन (Ayushi Nandan) ने टॉप किया है और उन्हें 500 में 474 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर रहे नालंदा (Nalanda) के हिमांशु (Hinmanshu Kumar) ने 500 में से 472 अंक हासिल किए हैं. वहीं आर्ट्स विषय में 500 में से 475 अंक लाने वाली मोहद्दीसा (Mohaddesa) ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर पूर्णिया की प्रज्ञा (Kumar Pragya) रहीं. उन्हें 500 में से 470 अंक मिले हैं.
कॉमर्स विषय में सौम्य शर्मा (Somya Sharma) ने 500 में से 475 अंकों के साथ टॉपर रही हैं. दूसरे स्थान पर 475 अंकों के साथ रजनीश कुमार पाठक (Rajnish Kumar Pathak) रहे हैं. छात्र जो भी बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर टॉपर्स लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक Bihar Board 12th Topper List पर क्लिक करके भी Bihar Board 12th Topper List 2023 चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी टॉपर्स लिस्ट (Bihar Board Topper List) देख सकते हैं.
इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 13.18 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 10.91 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. कुल पास प्रतिशत 83.7% है. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 82.74% उम्मीदवारों ने परीक्षा पास किए हैं, कॉमर्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 93.95% है, साइंस स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 83.93% है. BSEB द्वारा 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.
Bihar Board 12th Topper List 2023 ऐसे करें चेक
Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Bihar Board 12th Topper List 2023 लिखा हो.
एक PDF फाइल खुलेगी
Bihar Board 12th Topper List 2023 डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
.
Tags: Bihar board, Bihar Board 12th results, Bihar Board Inter Results, Bihar board results, Bseb, Bseb bihar board inter result
‘खिचड़ी’ से किया था डेब्यू, अमिताभ बच्चन संग कर चुकी हैं काम, फिल्मों से ओटीटी तक है कीर्ति कुल्हारी का जलवा
न 'पठान', न द केरल स्टोरी, इस साल की टॉप Imdb रेटिंग हैं ये 6 फिल्में, कहानी दमदार, हर सीन घुमा देगा दिमाग
अरबों की लागत से बन रहा था फुटबॉल स्टेडियम, देश के लिए मनहूस हुआ साबित, अब देखना भी नहीं चाहता कोई