होम /न्यूज /education /Bihar Board Exam 2023: बदल दिए गए हैं बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा केंद्र, चेक करें नई लिस्ट

Bihar Board Exam 2023: बदल दिए गए हैं बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा केंद्र, चेक करें नई लिस्ट

Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड ने कई जिलों में 10वीं परीक्षा केंद्र बदलकर स्टूडेंट्स के लिए नए एडमिट कार्ड जारी किए हैं

Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड ने कई जिलों में 10वीं परीक्षा केंद्र बदलकर स्टूडेंट्स के लिए नए एडमिट कार्ड जारी किए हैं

Bihar Board Exam 2023, Bihar Board 10th Exam 2023: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू होने से पहले ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (Bihar Board Exam 2023). बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 01 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी हैं. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2023 को खत्म होगी. इसके बाद 14 फरवरी 2023 से बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू होगी, जोकि 22 फरवरी 2023 को खत्म होगी (Bihar Board 10th Exam 2023). बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू होने से पहले बोर्ड ने कुछ जिलों के एग्जाम सेंटर बदल दिए हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा केंद्र की नई लिस्ट बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं (Bihar Board 10th Exam Center 2023). एग्जाम सेंटर बदलने के साथ ही बिहार बोर्ड ने स्टूडेंट्स के नए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं (Bihar Board Admit Card). स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना एग्जाम सेंटर चेक करके नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

किन जिलों में हुआ बड़ा बदलाव?
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कुछ जिलों के 10वीं परीक्षार्थियों के मैट्रिक परीक्षा एग्जाम सेंटर्स में बदलाव किया है. इन जिलों में खगड़ियां, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीवान और भोजपुर शामिल हैं. यहां के कुछ स्कूलों के स्टूडेंट्स के एग्जाम सेंटर बदल दिए गए हैं. इसके अलावा नए एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट भी जारी की जा चुकी है. ये सभी डिटेल्स BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक की जा सकती हैं.

मदद के लिए यहां करें कॉल या ईमेल
बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर को लेकर किसी तरह की कोई समस्या आती है तो वे बोर्ड की ईमेल आईडी coemat-bseb.bih@gov.in पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड अधिकारियों को फोन करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. इसके लिए 9431057268 नंबर जारी किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि उनके यहां के सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड मिल जाएं.

ये भी पढ़ें:
बिहार बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं? घर से निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स, 2 स्तर पर चेकिंग, जानें कैसे हुई बिहार बोर्ड परीक्षा

Tags: 10th exam, Admit Card, Bihar board exam, BSEB EXAM

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें