होम /न्यूज /education /Bihar Board: बिहार बोर्ड परीक्षा से पहले बड़ा बदलाव! नोट करें अपने स्कूल का नया कोड

Bihar Board: बिहार बोर्ड परीक्षा से पहले बड़ा बदलाव! नोट करें अपने स्कूल का नया कोड

Bihar Board News: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10 अंकों के स्कूल कोड में बदलाव कर उन्हें 11 अंकों का कर दिया है

Bihar Board News: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10 अंकों के स्कूल कोड में बदलाव कर उन्हें 11 अंकों का कर दिया है

Bihar Board News: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं. बिहार बोर्ड ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (Bihar Board News). बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू होने से पहले बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है (Bihar Board Exam 2023). इसके तहत बड़ी संख्या में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों का कोड बदला गया है. स्टूडेंट्स, शिक्षकों व अभिभावकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए.

साल 2007 में इंटर को माध्यमिक से अलग किया गया था (BSEB Exam). उस समय स्कूलों को नए कोड दिए गए थे (Bihar Board School Code 2023). अब 16 साल बाद फिर से स्कूलों का कोड बदला जा रहा है. जहां पुराने कोड 10 अंकों के थे, वहीं नए कोड में एक अंक बढ़ाकर उन्हें 11 अंकों का कर दिया गया है.

कहां देखें बिहार बोर्ड स्कूलों के नए कोड?
बिहार बोर्ड से संबद्ध 9200 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक (9वीं से 12वीं तक) स्कूलों के कोड बदले गए हैं (BSEB School Code 2023). बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने नए स्कूल कोड ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर अपलोड कर दिए हैं. वेबसाइट पर बीएसईबी न्यू कोड लिंक को एक्सेस कर नए कोड चेक किए जा सकते हैं.

एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी
बिहार बोर्ड स्कूल कोड के जरिए स्कूलों की सभी गतिविधियों को ऑनलाइन मॉनिटर किया जा सकेगा (Bihar Board School Code 2023). स्कूल के नए कोड में अंग्रेजी अल्फाबेट और नंबर जोड़े गए हैं. इसके जरिए यह भी जानकारी मिल जाएगी कि किसी स्कूल में कितने स्टूडेंट्स हैं व उन्हें क्या मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं आदि.

कैसे तैयार किया गया 11 अंकों का कोड?
1- स्कूल कोड का पहला अक्षर विद्यालय का स्तर दर्शाएगा- माध्यमिक, उच्च माध्यमिक या दोनों
2- दूसरे अक्षर से यह जानकारी मिलेगी कि विद्यालय लड़कों का है, लड़कियों का या कोएड
3- तीसरे-चौथे अक्षर से पता चलेगा कि विद्यालय किस अनुमंडर में स्थित है
4- पांचवे व छठे अक्षर से जिले की पुष्टि होगी
5- आखिरी के 5 अंक स्कूल के सरकारी, गैर सरकारी व अल्पसंख्यक होने के स्टेटस को दर्शाएंगे.

ये भी पढ़ें:
आसान नहीं है UPSC फॉर्म भरना, गलती से बचने के लिए नोट करें जरूरी डिटेल्स
कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी बिहार बोर्ड परीक्षा, एक हफ्ते में ऐसे करें तैयारी

Tags: Bihar Board News, Bseb, School news, बिहार

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें