बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा के नतीजे बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी किए गए हैं. परीक्षा में शामिल छात्र अधिकारिक वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2021 को किया गया था. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 12,159 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था और प्रारंभिक परीक्षा दी थी, 1,179 उम्मीदवार मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे. बता दें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित स्कूल है.
मुख्य परीक्षा में 150-150 नंबरों के दो पेपर होते हैं. छात्रों को दो पेपर की परीक्षा देना अनिवार्य है. पहला पेपर गणित विषय का होता है, जिसमें 100 अंकों का सब्जेक्टिव और 50 अंकों का ऑब्जेक्टिव पेपर होता है. वहीं वस्तुनिष्ठ प्रकार होता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है.
सबसे अधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए सिमुलतला आवासीय विद्यालय रिजल्ट 2021 के नीचे दिए गए बॉयज या गर्ल्स के लिंक कर क्लिक करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 08, 2021, 11:23 IST