BSEB Exam 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में कई तरह के बदलाव किए गए हैं
नई दिल्ली (BSEB Exam 2023, Bihar Board Result 2023). बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर चुका है. बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल हुए स्टूडेंट्स व उनके अभिभावक biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 81.04% रहा है.
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस साल अपने एग्जाम फॉर्मेट में कई तरह के बदलाव किए थे (Bihar Board Exam Format). इस वजह से तकनीक के मामले में बिहार बोर्ड को सर्वश्रेष्ठ बताया जा रहा है. बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था. रिजल्ट के बाद देखिए बिहार बोर्ड परीक्षा का विस्तृत एनालिसिस (Bihar Board Exam Analysis).
छवि बदल रहा है बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड एडवांस टेक्नोलॉजी के मामले में देश का सर्वश्रेष्ठ बोर्ड बना है. संपूर्ण परीक्षा प्रणाली में काफी सुधार करते हुए परीक्षा व्यवस्था के मामले में भी बेस्ट बनाने के लिए लगातार कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं. कई प्रकार की आधुनिक तकनीक को लागू करते हुए संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण तकनीकी बदलाव और कई प्रकार के परीक्षा सुधार (Examination Reforms) भी किए गए हैं.
एग्जाम आंसर शीट में बड़ा बदलाव
बिहार बोर्ड ने हर स्टूडेंट की फोटो के साथ उनके नाम से हर विषय में बारकोड एवं लिथोकोड के साथ अलग-अलग कॉपी और ओएमआर शीट छपवाई थी. इसके तहत परीक्षा के समय परीक्षार्थी के नाम, रोल कोड, रोल नंबर, विषय कोड, परीक्षा की तिथि आदि पहले से ही विद्यार्थी की कॉपी और ओएमआर शीट पर उनकी फोटो के साथ प्रिंट कर उपलब्ध कराया गया.
मूल्यांकन कार्य में आई तेजी
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बनाए गए केंद्रों पर 6-6 कंप्यूटर की व्यवस्था की गई थी (Bihar Board Matric Result 2023). बारकोडेड कॉपियों के अंकों की प्रविष्टि मूल्यांकन केंद्रों से सीधे कंप्यूटर के जरिए की गई थी. इससे रिजल्ट प्रोसेसिंग को काफी जल्दी करने में मदद मिली थी.
तैयार हुए थे प्रश्न पत्रों के 10 सेट
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में सभी विषयों के प्रश्नपत्रों के 10 सेट (A to J) तैयार करवाए गए थे. इससे बोर्ड परीक्षा 2023 में नकल की आशंका को पूरी तरह से खत्म किया गया था (Bihar Board Exam News). बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा काफी सतर्कता के साथ स्वच्छ और कदाचार रहित माहौल में संपन्न हुई थी.
राज्य में मॉडल केंद्रों की स्थापना
राज्य के प्रत्येक जिले में 4 मॉडल केंद्रों की स्थापना की गई थी. इस तरह से पूरे राज्य में कुल 152 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए थे (Bihar Board Exam Center). प्रत्येक मॉडल केंद्र को फूलों, गुब्बारों, कारपेटिंग, हेल्पडेस्क आदि से सजाया गया था. इन केंद्रों पर महिला शिक्षिकाओं, महिला दंडाधिकारियों, महिला कर्मियों आदि की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
रिजल्ट जारी करने में बनाया रिकॉर्ड
समिति में किए गए बदलावों की वजह से ही बिहार बोर्ड लगभग 94 लाख कॉपियों और लगभग 94 लाख ओएमआर शीट की जांच 31 दिनों में कर पाया है. सिर्फ यही नहीं, सबसे पहले वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल भी घोषित कर दिया गया. इस साल भी बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट देश में सबसे पहले जारी किया है.
स्टूडेंट्स को मिली यूनीक आईडी
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 की तरह ही मैट्रिक परीक्षा में शामिल हर स्टूडेंट को एक विशेष पहचान देते हुए समिति ने पहली बार Unique ID जारी की थी (Bihar Board Exam Analysis). भविष्य में जब कभी भी वह विद्यार्थी बोर्ड द्वारा आयोजित किसी परीक्षा में सम्मिलित होगा, तब यह Unique ID ही उस स्टूडेंट की का पहचान बनेगा.
ये भी पढ़ें:
लड़कियों का जलवा बरकरार, 10 में से 8 हैं टॉपर, देखें नाम और प्रतिशत
स्टूडेंट्स पर होगी पैसों की बारिश, इन बच्चों के बीच बंटेंगे 4 अरब से ज्यादा रुपये
.
Tags: Bihar board exam, Bihar Board News, Bihar board result, BSEB EXAM
स्किन के लिए भी चमत्कारी है छुहारा, 2 तरह से करें इस्तेमाल, चेहरे पर मिनटों में आएगा निखार
5 पक्षियों का दिखना माना जाता है शुभ, समझ लें मां लक्ष्मी होने वाली हैं खुश, धन लाभ और नौकरी में तरक्की के योग
बगलें झांकने पर मजबूर हुई Bullet, 25 हजार में ले जाएं Harley Davidson X440, जुलाई में शुरू होगी डिलीवरी!