नई दिल्ली. देश के प्रतिभाशाली बच्चों से दर्शकों का परिचय करा रहे News18- Byju’s Young Genius 2 सीरीज में इस बार आपकी मुलाकात केरल के अलापुझा शहर के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर नीलकंदन नायर से करा रहे हैं. दिसंबर 2020 में उन्होंने अरेबियन बुक में अपना नाम दर्ज कराया है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर कई पुरस्कार और सम्मान जीतने वाले नायर मात्र 10 साल के हैं लेकिन केरल मार्शल आर्ट्स केरल कलारी में उनका बड़ा नाम है. नायर पर आधारित एपिसोड 29 जनवरी को प्रसारित होगा.
नीलकंदन नायर ने दिसंबर 2020 में मात्र 30 मिनट में 422 बैकवर्ड वॉकओवर करते हुए अरेबियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. वहीं उन्होंने केरल राज्य लाठी स्पोर्ट्स ऑनलाइन चैंपियनशिप में पदक जीता है. केरल संघ ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट द्वारा आयोजित सब-जूनियर श्रेणी (अंडर-12 2021) में वे छाए रहे. वादी करक्कल सब जूनियर बॉयज़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने श्री अथरबप्पु गुरक्कल स्मारक कलाम सवित्तु सम्प्रदायम प्रतियोगिता 2020 में भी हिस्सा लिया था. वे जब 6 साल के थे, तब से केरल कलारी सीख रहे हैं. उनके पिता भी मार्शल आर्ट्स में रूचि रखते हैं. उन्होंने अपने बेटे के लिए कई संसाधन जुटाए.
ये भी पढ़ें : #BYJUSYoungGenius2: रक्षा ऐप से दुनिया भर में छाए हरमनजोत सिंह, पीएम ने किया सम्मानित
ये भी पढ़ें : #BYJUSYoungGenius2: वर्ल्ड चैंपियन ताजमुल इस्लाम, दो बार जीता गोल्ड मेडल, कश्मीर में सिखाती हैं किकबॉक्सिंग
नायर ने बताया कि अभी वह अपने आप को तैयार कर रहे हैं. वह केरल के मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण भी देते हैं. उनके टीचर शिक्षक हरिकृष्णन भी गिनीज रिकॉर्ड धारक हैं. Byjus Young Genius एक ऐसा शो है जहां अद्भुत प्रतिभा के धनी बच्चों को अपना स्किल दिखाने के लिए एक मंच दिया जाता है. इस शो में आने वाले गेस्ट और दर्शक दोनों बच्चों के टैलेंट को देख कर हैरान रह जाते हैं. ये एक ऐसा शो है जिसे देख कर बच्चे प्रेरित होते हैं.
इसे देखने के बाद हर बच्चे अपने क्षेत्र में और बेहतर करना चाहते हैं. पहले सीज़न में ये शो सुपरहिट रहा. घर-घर लोग इस शो के बारे में जानने लगे थे. इस शो ने कई लोगों को कुछ नया करने के लिए जोश बढ़ाया. बच्चे तो इस शो के दीवाने है ही बड़े भी इस शो को खासा प्यार दे रहे हैं. न्यूज़ 18 के इस शो में एक बार फिर से युवा जीनियस को मौका मिलने जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Byjus Young Genius