होम /न्यूज /education /Event Management: 9 कोर्स आपको बना सकते हैं इवेंट मैनेजर, लाखों में होगी कमाई

Event Management: 9 कोर्स आपको बना सकते हैं इवेंट मैनेजर, लाखों में होगी कमाई

आजकल हर छोट बड़े कार्यक्रम में इवेंट मैनेजर की जरूरत पड़ती है, ताकि इवेंट को शानदार बनाया जा सके.

आजकल हर छोट बड़े कार्यक्रम में इवेंट मैनेजर की जरूरत पड़ती है, ताकि इवेंट को शानदार बनाया जा सके.

Event Management: इवेंट मैनेजर या इवेंट प्‍लानर बनकर भी करियर बनाया जा सकता है आज कल इसका स्‍कोप दिन प्रति दिन बढ़ता जा ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    हाइलाइट्स

    इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल किसी भी फंक्शन, समारोह को एक नया अंदाज, और आकर्षक लुक देने में माहिर होते हैं.
    इवेंट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स की फीस लगभग 20 से 30 हजार तक होती है.
    वर्तमान में एक करियर विकल्प तेज़ी से उभर कर सामने आ रहा है, वह है इवेंट मैनेजमेंट में करियर, जिसमें स्टूडेंट्स काफ़ी दिलचस्पी दिखा रहें हैं

    नई दिल्ली: वर्तमान में एक करियर विकल्प तेज़ी से उभर कर सामने आ रहा है, वह है इवेंट मैनेजमेंट में करियर, जिसमें स्टूडेंट्स काफ़ी दिलचस्पी दिखा रहें हैं. आज के समय में हर कोई शादी, समारोह को बहुत ज्यादा आकर्षक लुक देना चाहता है. इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल किसी भी फंक्शन, समारोह को एक नया अंदाज, और आकर्षक लुक देने में माहिर होते हैं. जिससे साधारण से फंक्शन की शोभा और भी बढ़ जाती है.

    आज के टाइम में इवेंट मैनेजमेंट शादी, समारोह तक ही सीमित नहीं है, बल्कि किसी भी अवार्ड फंक्शन, टीवी शो, म्यूजिक लांच, म्यूजिक फंक्शन, फ़िल्म अवार्ड, फैशन शो, थीम पार्टी, प्रदर्शनी, कॉरपोरेट सेमिनार, फंक्शन बड़े से बड़े समारोह की प्लानिंग और ऑर्गनाइज करने का काम इवेंट मैनेजर ही करते हैं और यह काम काफी तेजी से भी ग्रोथ कर रहा है. इवेंट मैनेजमेंट करने के लिए कई टाइप के कोर्स उपलब्ध हैं जिनमें बेहतरीन करियर संभावनाएं नज़र आ रही हैं.

    इवेंट मैनेजमेंट कोर्स
    इवेंट मैनेजमेंट या पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, एम.बी.ए. इन इवेंट मैनजमेंट के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. बैचलर डिग्री की ड्यूरेशन 3 वर्ष, डिप्लोमा 2 वर्ष, मास्टर डिग्री 2 वर्ष होती है. इसके साथ ही इवेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं. यहां इवेंट मैनेजमेंट के अंतर्गत आने वाले कुछ कोर्स की लिस्ट है जिनमें  बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है.
    1.सर्टिफिकेट कोर्स इन इवेंट मैनेजमेंट
    2.डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
    3.पी.जी. डिप्लोमा इन मीडिया एंड इवेंट मैनेजमेंट
    4.बैचलर इन इवेंट मैनेजमेंट
    5.बी.एस.सी. इन इवेंट मैनेजमेंट
    6.बी.बी.ए. इन इवेंट मैनेजमेंट
    7.बी.ए. इन इवेंट मैनेजमेंट
    8.मास्टर इन इवेंट मैनेजमेंट
    9.एम.बी.ए. इन इवेंट मैनेजमेंट

    कोर्स फ़ीस
    इवेंट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स की फीस लगभग 20 से 30 हजार तक होती है. वहीं डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर कोर्स की फीस लगभग 50 हजार से 1 लाख प्रति वर्ष भी हो सकती है.

    टॉप कॉलेज/ इंस्टिट्यूट
    1.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई
    2.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस, दिल्ली
    3.इंटरनेशनल सेंटर फॉर इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली
    4.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इन्वेस्ट्स, जबलपुर
    5.इवेंट मैनेजमेंट डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ,मुंबई
    6.नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मीडिया स्टडीज ,अहमदाबाद
    यह भी पढ़ें:
    Study From Abroad After 12th: 12वीं के बाद विदेश से पढ़ाई का प्लान है तो जान लें ये बातें
    Career Tips: अच्छी सैलरी वाली नौकरी चाहिए, तो इस फील्ड से भी कर सकते हैं इंजीनियरिंग
    करियर
    विकल्प
    इवेंट मैनेजमेंट करने के बाद करियर के लिए फिक्र नहीं करनी पड़ेगी, इस फील्ड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हैं:
    1.इवेंट प्लानर
    2.इवेंट ऑर्गेनाइजर
    3.इवेंट कोर्डिनेटर
    4.क्रिएटिव इवेंट मार्केटिंग मैनेजर
    5.बिजनेस डेवेलपमेंट एक्जिक्यूटिव
    6.इवेंट एक्जिक्यूटिंग ऑफिसर
    7.पीआर और इवेंट मैनेजर
    8.कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव

    Tags: Career, Job and career, Top 10 career tips

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें