होम /न्यूज /education /Hotel Management: 12वीं बाद करें होटल मैनेजमेंट का कोर्स, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Hotel Management: 12वीं बाद करें होटल मैनेजमेंट का कोर्स, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके भी करियर बनाया जा सकता है.

होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके भी करियर बनाया जा सकता है.

Career in Hotel Management: टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में रूचि रखने वाले छात्र होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अप ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    हाइलाइट्स

    होटल उद्योग में ग्रोथ ने स्किल्ड होटल मैनेजमेंट प्रोफेशनल की डिमांड बढ़ा दी है.
    होटल मैनेजमेंट करने के लिए पहले 12वीं में किसी विषय से उर्तीण हो जाएं.
    होटल मैनेजमेंट में सिर्फ खाना ही नहीं बनाना होता है.

    नई दिल्ली. Hotel Management: भारत समेत दुनियाभर में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में तेजी से ग्रोथ देखी जा रही है. 2019 में 18 मिलियन अंतरराष्ट्रीय पर्यटक और प्रवासी भारत आए थे. दुनियाभर के पर्यटकों के लिए हमारा देश लोकप्रिय यात्रा डेस्टिनेशन है. ऐसे में होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर विकल्प को चुनना बेहतरीन होगा. जो छात्र सरल विषय में स्नातक करना चाहते हैं उनके बीच होटल मैनेजमेंट काफी लोकप्रिय है. जैसा कि होटल इंडस्ट्री में निरंतर ग्रोथ हो रहा है तो इस क्षेत्र में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की भी मांग बढ़ती जा रही है. आइए होटल मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

    होटल मैनेजमेंट के लिए योग्यता क्या चाहिए?
    होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में कक्षा 12वीं पास कर लें. इसके बाद होटल मैनेजमेंट में स्नातक कर सकते हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला के लिए पहले स्नातक डिग्री ले लें. इस क्षेत्र में जाने से पहले जान लें कौन से स्किल्स आपकी मदद करेंगे. कम्युनिकेशन, इंटरपर्सनल, डिटेल ओरिएंटेड, ऑपरेशनल कॉलेज, लीडरशिप और टीम बिल्डिंग जैसे स्किल्स काम आएंगे. होटल मैनेजमेंट के लिए ये दो परीक्षाएं नेशनल लेवल पर आयोजित किए जाते हैं- एनसीएचएम जेईई और एआईएमए यूगेट.

    इन संस्थानों से करें होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई

    1. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम), बंगलौर, कर्नाटक
    2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड क्यूलिनेरी आर्ट्स, हैदराबाद, तेलंगाना
    3. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन, मुंबई, महाराष्ट्र
    4. गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
    5. चेन्नई अमृता इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, चेन्नई, तमिलनाडु

    यह भी पढ़ें: Job News: नौकरी बदलते समय ये गलतियां भूलकर भी न करें, नहीं तो फ्यूचर में होगी दिक्कत
    Education News: सर्टिफिकेट इन बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स क्या है, जानिये इसकी विशेषताएं

    होटल मैनेजमेंट का स्कोप क्या है?
    होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद दुनिया भर में आपके लिए नौकरी के ऑप्‍शन हैं. इस कोर्स को करने के बाद इन क्षेत्रों में अपने करियर को संवार सकते हैं. होटल एंड टूरिज्म, क्लब और रेस्त्रां मैनेजमेंट, क्रूज जहाज होटल मैनेजमेंट, किचन मैनेजमेंट इन होटल, नौसेना में हॉस्पिटैलिटी सर्विस और एयरलाइन कैटरिंग. इस कोर्स को करने के बाद सालाना 3 से 5 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं.

    Tags: Career, Education news, Job and career, Top 10 career tips

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें