होम /न्यूज /education /Career Tips : नीट परीक्षा में हैं कम मार्क्स ? घबराएं नहीं, कर सकते हैं मेडिकल के ये कोर्स, शानदार है करियर स्कोप

Career Tips : नीट परीक्षा में हैं कम मार्क्स ? घबराएं नहीं, कर सकते हैं मेडिकल के ये कोर्स, शानदार है करियर स्कोप


Career Tips : 12वीं के बाद बायोमेडिकल में बीटेक भी एक शानदार कोर्स है.

Career Tips : 12वीं के बाद बायोमेडिकल में बीटेक भी एक शानदार कोर्स है.

Career Tips : लाखों छात्र हर साल नीट एग्जाम में शामिल होते हैं. उनका सपना एमबीबीएस करके डॉक्टर बनना होता है. लेकिन सभी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नीट परीक्षा बिना पास किए भी मेडिकल के कोर्स कर सकते हैं.
नीट में कम मार्क्स हैं तब भी बीडीएस जैसे कोर्स में एडमिशन संभव है.
फिजियोथेपी में भी बैचलर डिग्री हासिल कर सकते हैं.

Career Tips : 12वीं पास करने के बाद डॉक्टर बनने के सपने लेकर हर साल लाखों छात्र NEET एग्जाम में शामिल होते हैं. लेकिन कुछ छात्रों का एडमिशन कम मार्क्स के चलते तो कुछ का नीट एग्जाम क्वॉलिफाई न कर पाने के चलते एडमिशन नहीं हो पाता. कुछ ही छात्र एमबीबीएस करने का सपना पूरा कर पाते हैं. लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है. मेडिकल फील्ड के कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करके इस फील्ड में शानदार करियर बनाया जा सकता है. हम आपको ऐसे ही कुछ डिग्री कोर्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें नीट एग्जाम के बगैर ही एडमिशन होते हैं.

पैरामेडिकल कोर्स

हेल्थकेयर सेक्टर में डॉक्टरों के साथ एक पूरी टीम काम करती है, जो मरीज के इलाज और उसकी देखभाल करने में मदद करती है. पैरामेडिकल टीम हॉस्पिटल में असिस्टेंट का रोल निभाती हैं. पैरामेडिकल टीम में टेक्नोलॉजी, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया जैसे कई डिपार्टमेंट शामिल होते हैं. पैरामेडिकल एक ऐसा कोर्स है, जिसमें डिग्री या डिप्लोमा लेने के बाद आप आसानी से हेल्थ केयर सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं. पैरामेडिकल कोर्स की अवधि 2 से 5 साल की होती है.

बीडीएस- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी

नाम से ही जाहिर है कि इसमें छात्रों को दांतों से संबंधित बीमारियों के बारे में पढ़ाया जा रहा है. एमबीबीएस की तरह बीडीएस का कोर्स भी 5 सालों का होता है. इसमें छात्रों को 4 साल पढ़ाया जाता है और एक साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है. बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी का कोर्स करने के बाद छात्र किसी भी प्राइवेट, सरकारी और निजी क्लीनिक में बतौर डेंटिस्ट काम कर सकते हैं. बीडीएस में एडमिशन नीट में कम स्कोर पर हो जाता है.

बीएनवाईएस- बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योगा साइंस

बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंस का कोर्स 4.5 सालों का होता है. इसमें स्टूडेंट्स को प्राकृतिक तरीके से कैसे ठीक किया जा सकता है इसके बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है. इस कोर्स को पूरा करने और 1 साल की ट्रेनिंग लेने के बाद स्टूडेंट्स योगा ट्रेनर, फिटनेस ट्रेनर के तौर पर करियर बना सकते हैं. बीएनवाईएस में एडमिशन बिना नीट एग्जाम के होता है लेकिन इसके लिए अलग प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है.

बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी)

बीपीटी का कोर्स मसाज, एक्सरसाइज और मसल्स मूवमेंट से संबंधित है. 12वीं के बाद इस कोर्स की अवधि साढ़े सालों की होती है.
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी का कोर्स करने के बाद आप देश के किसी भी सरकारी , प्राइवेट और निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस करके फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं.

ये कोर्स भी हैं मेडिकल क्षेत्र से संबंधित

  • बीएससी इन केमिस्ट्री
  • बीएससी इन बायोकेमिस्ट्री
  • बीएससी इन फिजिक्स
  • बीएससी इन जूलॉजी
  • बीएससी इन फिजियोथेरेपी
  • बीएससी इन रेडियोलॉजी
  • बीएससी इन फोरेंसिक साइंस
  • बीएससी  इन हॉर्टीकल्चर
  • बीएससी इन बॉटनी

ये भी पढ़ें:
क्या आपका दिमाग 5वीं पास से तेज चलता है? दीजिए कुछ आसान सवालों के जवाब
कुछ हफ्तों में है कैट परीक्षा, मॉक टेस्ट से समझें एग्जाम पैटर्न

Tags: Career, Job and career, Medical, Medical Education, Top 10 career tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें