नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द, 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में निर्णय 1 जून 2021 के बाद करेगा.
इस आधार पर घोषित होंगे 10वीं के नतीजे
सीबीएसई की ओर से 10वीं के नतीजे आब्जेटिव क्राइटेरिया के आधार पर तैयार किए जाएंगे. पिछले साल की तरह इस बार भी बोर्ड उसी आधार पर 10वीं के नतीजे तय कर सकता है.
पिछले साल इस आधार पर तैयार किए गए थे रिजल्ट
पिछले साल कोरोना के कारण सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के कई विषयों की परीक्षाएं नहीं आयोजित की जा सकी थी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों कक्षाओं के कुल 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं ही हुई थी. अन्य विषयों में ग्रेडिंग के आधार पर मूल्यांकन किया गया था. जिसमें इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और असेसमेंट वर्क के आधार बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को नंबर दिए गए थे.
इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी किया गया था प्रमोट
पिछले वर्ष 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को भी अलगी कक्षा में प्रमोट किया गया था. इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को इंटरनल असेसमेंटर, प्रोजेक्ट वर्क और टेस्ट के आधार पर नंबर देकर पास किया गया था.
ये भी पढ़ें -
KVS Admission-2021: केंद्रीय विद्यालय ने कोरोना के चलते स्थगित की एडमिशन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बेटियों के लिए 50% सीटें आरक्षित
पिछले वर्ष यह था 10वीं का पास प्रतिशत
बोर्ड के अनुसार पिछले वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 91.46 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे. वहीं बोर्ड की ओर से 10वीं की मेरिट सूची नहीं जारी की गई थी और टापर का भी एलान नहीं किया गया था.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cbse, CBSE 10th Class Result, Cbse board, CBSE Board Exam 2021, CBSE Board Exam Datesheet
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 12:45 IST