CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2022 में पास होने के लिए, छात्रों को प्रत्येक पेपर में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. जो छात्र न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर सके, वे अपने पेपर के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सोमवार, 4 जुलाई को कक्षा 10 की परीक्षा के परिणाम जारी करने की संभावना है. रिपोर्टों से पता चलता है कि सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 2022 कल और कक्षा 12 के परिणाम 10 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in, results.gov.in पर देख सकते हैं.
अधिक पढ़ें ...केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दोनों टर्म का रिजल्ट 50:50 मार्किंग स्कीम के आधार पर बनाने का निर्णय लिया था. लेकिन फिर इसका रेशियो बदलकर 30:70 कर दिया. दरअसल, सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 परीक्षा होम सेंटर पर हुई थी. इसमें शिकायत आई थी कि परीक्षा के दौरान कई स्कूलों ने स्टूडेंट्स की अनैतिक कार्यों में मदद की थी. ऐसे में बोर्ड ने टर्म 1 का प्रतिशत घटाने का फैसला लिया. उस समय कई स्टूडेंट्स ने भी बोर्ड से 50 प्रतिशत को 30 प्रतिशत पर लाने की मांग की थी.
सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को उनकी मार्कशीट नहीं दी गई थी. फाइनल मार्कशीट टर्म 2 रिजल्ट जारी होने के बाद ही मिलेगी. अभी तक बोर्ड ने यह भी क्लियर नहीं किया है कि फाइनल रिजल्ट 30:70 के आधार पर ही बनाया जाएगा या उसके लिए कोई और योजना बनाई गई है.
सीबीएसई बोर्ड का कोई भी डॉक्युमेंट खोने पर उसकी दूसरी कॉपी हासिल करने के लिए बोर्ड के पोर्टल www.cbse.gov.in पर ही अप्लाई करने की सुविधा है. डॉक्युमेंट गुम हो जाने पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड खुद वेरिफाई करके आपके एड्रेस पर डॉक्युमेंट्स की कॉपी भिजवा देगा.
सीबीएसई बोर्ड ने दोनों टर्म में एग्जाम पैटर्न अलग-अलग रखा था. सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 एग्जाम पैटर्न ऑब्जेक्टिव रखा गया था यानी स्टूडेंट्स को सिर्फ ओएमआर शीट पर सही आंसर पर गोला लगाना था. वहीं, सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 पेपर पैटर्न सब्जेक्टिव रखा गया था (CBSE Board Exam Pattern). दोनों की मार्किंग स्कीम में भी अंतर था.
सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी. टर्म 2 परीक्षा अप्रैल से जून 2022 के बीच हुई थी. सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 रिजल्ट वेबसाइट पर न अपलोड करके संबंधित स्कूलों में भेज दिए गए थे. लेकिन अब सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
कक्षा 10 के परिणाम उन विषयों को निर्धारित करेंगे, जिन्हें छात्र कक्षा 11 में लेंगे. परिणामों के साथ ही, छात्रों को अपने भविष्य के करियर पथ पर महत्वपूर्ण निर्णय लेना है. यह बताना महत्वपूर्ण है कि सीबीएसई ने कक्षा 9 और 11 के लिए एलओसी या उम्मीदवारों की सूची के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड के साथ पंजीकरण है.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी. इस साल सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन टर्म 1 और टर्म 2 के आधार पर किया गया था. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.
छात्र अपने 10वीं के परिणाम 2022 को नए परीक्षा टैब- परीक्षा संगम Parikshasangam.cbse.gov.in पर भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसे कल लॉन्च किया गया था. नया परीक्षा संगम टैब मुख्य वेबसाइट cbse.gov.in पर पहले से मौजूद टैब्स के अलावा नया है.
कुल 21 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा दी. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, छात्र डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट- digilocker.gov.in पर भी 10वीं का परिणाम 2022 पा सकेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें
लॉग-इन क्रेडेंशियल रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा
कक्षा 10 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, प्रिंट आउट लें
CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सोमवार, 4 जुलाई को कक्षा 10 की परीक्षा के परिणाम जारी करने की संभावना है. रिपोर्टों से पता चलता है कि सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 2022 कल और कक्षा 12 के परिणाम 10 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in, results.gov.in पर देख सकते हैं.
PHOTOS: बागेश्वर स्कूल हादसे को याद कर शरीर में आज भी पैदा होने लगती है सिहरन; 18 बच्चों की हो गई थी मौत
दूरदर्शन के सीरियल ‘स्वराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे PM मोदी, गृह मंत्री शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा भी थे मौजूद
PHOTOS: सूरत में 48 घंटे में 15 इंच रिकॉर्ड बारिश से 'जलप्रलय'! कई इलाकों में नाव के सहारे निकले लोग