CBSE 10th Result 2023: 21 लाख स्टूडेंट को है 10वीं के रिजल्ट का इंतजार.
नई दिल्ली. CBSE 10th Result 2023, cbse.gov.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. ऐसे में अब इन स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. वहीं अप्रैल का महीना शुरू होते ही स्कूल खुलने की भी तैयारी शुरू हो गई है. आगामी 4 अप्रैल मंगलवार से स्कूल शुरू हो जाएंगी. स्टूडेंट की जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseacademic.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी.
बता दें कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी. परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए देश के साथ विदेशों में भी 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस साल 10वीं की परीक्षा में 21,86,940 स्टूडेंट शामिल हुए थे.
CBSE 10th Result 2023: अगले महीने आएगा रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को बता दें कि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अगले महीने मई में जारी किया जाएगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
5 अप्रैल को खत्म होगा 12वीं का एग्जाम
स्टूडेंट की जानकारी के लिए बता दें कि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी. 12वीं की परीक्षा का आखिरी पेपर 5 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा का संचालन एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जा रहा है. 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 16,96,770 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
ये भी पढ़ें-
Bus Driver Recruitment 2023: रोडवेज में सरकारी बस ड्राइवर कैसे बनें, जानें कितना पढ़ा लिखा होना है जरूरी
SSC GD Constable Result 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट यहां कर सकेंगे चेक, 50 हजार पदों पर मिलेगी नौकरी
.
Tags: CBSE 10th, Cbse board, Cbse exam
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!