CBSE 12th Maths Exam: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले जानें किस सवाल को कितना समय देना जरूरी है
नई दिल्ली (CBSE 12th Maths Exam, Maths Syllabus). दिसंबर 2022 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. लेकिन सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक 10वीं और 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया है. हालांकि, अभी तक की जानकारी के अनुसार, इतना तो स्पष्ट है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 फरवरी में शुरू होगी (CBSE Board Exams 2023 Date).
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं मैथ विषय की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के पास अभी भी 40 दिनों से ज्यादा का समय है (CBSE 12th Maths Exam). सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं मैथ विषय का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न समझकर इसमें बेहतर मार्क्स हासिल किए जा सकते हैं (CBSE 12th Maths Syllabus). जानिए कुछ ऐसे जरूरी टॉपिक्स, जिनकी तैयारी करके आप अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं.
सीबीएसई 12वीं मैथ के जरूरी टॉपिक
1- Equivalence Relation
2- Principal value branch of Inverse Trigonometry
3- Solving linear equations by Matrix method
4- Increasing and Decreasing function
5- Maximum and Minimum value of the function
6- Integration, Area under curve and straight line by Integration
7- Homogeneous and Linear Differential Equations
8- Vectors, Straight lines of Three Dimensional Geometry
9- Linear Programming Problem, Bayes’ Theorem of Probability
सीबीएसई 12वीं मैथ एग्जाम पैटर्न
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं गणित प्रश्न पत्र में कुल 38 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें 1-1 नंबर के 18 बहुविकल्पीय प्रश्न और दो अभिकथन-कारण प्रकार के प्रश्न होंगे. 2 अंकों के 5 अति लघु उत्तरीय प्रश्न, 3 अंकों के 6 लघु उत्तरीय प्रश्न, 5 अंकों के 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न और 4 अंकों के 3 केस आधारित प्रश्न होंगे (उप-भागों के साथ). इसमें आंतरिक विकल्प रहेंगे (CBSE 12th Maths Exam Pattern).
किस सवाल को कितना समय दें?
हर एक अंक, दो अंक, तीन अंक, पांच अंक, चार अंक वाले प्रश्न के लिए क्रमश: दो, चार, छह, दस, आठ मिनट से अधिक नहीं देना चाहिए. पेपर समय पर खत्म करने की कोशिश करें ताकि आखिरी के 15 मिनट रिवीजन के लिए बचाकर रख सकें. अगर किसी सवाल पर अटक रहे हैं तो ज्यादा टाइम वेस्ट करने के बजाय अगला सवाल अटेंप्ट करें.
ये भी पढ़ें:
CBSE बोर्ड परीक्षार्थी ध्यान दें! डेटशीट से पहले स्टूडेंट्स को मिली खास सुविधा
यूपी बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने तोडे़ सभी रिकॉर्ड, इतिहास में दर्ज होगा यह साल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board Exams 2023, CBSE 12th Exam, CBSE Board Exam Datesheet, Maths Exam
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!