CBSE 12th Physics Paper: सीबीएसई बोर्ड फिजिक्स पेपर से पहले न्यूमेरिकल्स रिवाइज कर लें
नई दिल्ली (CBSE 12th Physics Paper, CBSE Term 2 Exam, CBSE Board Exam 2022). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 दो टर्म में आयोजित हो रही है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं के पेपर 26 अप्रैल से 24 मई तक हैं, जबकि सीबीएसई बोर्ड 12वीं के पेपर 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक होंगे. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का कल फिजिक्स विषय का पेपर है.
सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षा सब्जेक्टिव पैटर्न (CBSE Board Exam Pattern) पर हो रही है. यह परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक यानी 2 घंटे की होगी. अगर आप 12वीं के छात्र हैं और कल फिजिक्स विषय की परीक्षा देने वाले हैं तो जानिए उसका फाइनल रिवीजन करने के कुछ टिप्स. इससे आपको काफी मदद मिल जाएगी और आप एग्जाम में अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकेंगे.
1- एक लास्ट टाइम अपना फिजिक्स सिलेबस चेक कर लें. इससे आपको समझ में आ जाएगा कि कहीं कोई टॉपिक छूट तो नहीं गया है.
2- अगर रिवीजन के लिए कोई टॉपिक बच गया है तो फटाफट उस पर एक नजर दौड़ा लें. इससे आपका कोई भी टॉपिक मिस नहीं होगा.
3- परीक्षा में आने वाले हर टॉपिक को एक फाइनल टाइम रिवाइज जरूर करें.
4- फिजिक्स एग्जाम में पूरा खेल न्यूमेरिकल और फॉर्मूले का है. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले उन्हें रिवाइज जरूर कर लें.
5- बोर्ड परीक्षा से पहले रात में अच्छी नींद लें. इससे परीक्षा के समय आप एक्टिव रहेंगे और अच्छे तरीके से परीक्षा दे सकेंगे.
ये भी पढ़ें:
Study Tips: पढ़ाई के बीच में इस तरह से लें ब्रेक, दिमाग को मिलेगा रेस्ट
English Speaking Course: सिर्फ 5 स्टेप्स में सीखें अंग्रेजी बोलना, खत्म हो जाएगी सारी झिझक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cbse, CBSE 12th, CBSE 12th Exam, Cbse board