होम /न्यूज /education /CBSE 12th Term 2 exam: 12वीं की हिंदी की बोर्ड परीक्षा कल, देखें सैंपल पेपर व एग्जाम पैटर्न

CBSE 12th Term 2 exam: 12वीं की हिंदी की बोर्ड परीक्षा कल, देखें सैंपल पेपर व एग्जाम पैटर्न

CBSE Term 2 Exam 2022 :  12वीं की सेकेंड टर्म परीक्षा 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स देंगे.

CBSE Term 2 Exam 2022 : 12वीं की सेकेंड टर्म परीक्षा 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स देंगे.

CBSE 12th Term 2 Hindi Core board exam: टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की तरह, टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी, सीबीएसई ने छात्र ...अधिक पढ़ें

    CBSE Class 12 Hindi board exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई की ओर से 2 मई 2022 के लिए 12वीं कक्षा टर्म 2 की हिंदी की बोर्ड परीक्षा 2022 निर्धारित की है. बोर्ड परीक्षा से पहले छात्र सैंपल पेपर से प्रैक्टिस करें ताकि यह जान सकें कि वे बोर्ड परीक्षा के लिए कितने तैयार हैं.

    सीबीएसई 12वीं टर्म 2 हिंदी बोर्ड परीक्षा सैंपल पेपर
    टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की तरह, टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी, सीबीएसई ने छात्रों के अभ्यास के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं. छात्र बोर्ड की वेबसाइट cbseacademics.nic.in पर सभी सैंपल पेपर देख सकते हैं.

    कक्षा 12 के छात्र जो टर्म 2 हिंदी कोर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे सीबीएसई सैंपल पेपर के लिए देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

    Hindi Core board exam के सैंपल पेपर के लिए क्लिक करें

    सीबीएसई एग्जाम सेंटर के अंदर क्या न करें?
    सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2022) इस बार होम सेंटर पर नहीं होगी. स्टूडेंट्स को अलग-अलग एग्जाम सेंटर (CBSE Board Exam Centre) अलॉट किए गए हैं.
    1- सीबीएसई बोर्ड एग्जाम सेंटर के अंदर मोबाइल फोन या ईयरफोन जैसी प्रतिबंधित चीजें न ले जाएं.
    2- सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षा के दौरान अपने आस-पास बैठे स्टूडेंट्स से किसी भी तरह की मदद न मांगें. अपनी स्टेशनरी साथ लेकर जाएं.
    3- एग्जाम हॉल के अंदर आपस में बातें न करें. सिर्फ अपना पेपर देखें. इधर-उधर न देखें.
    4- सीबीएसई बोर्ड पेपर में कोई भी समस्या आने पर किसी साथी से बात करने के बजाय सीधे कक्ष निरीक्षक से बात करें.

    सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मई तक और 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 तक चलेगी.

    सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम गाइडलाइंस
    1- सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा 2022 के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. इसके लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक का समय तय किया गया है.
    2- छात्रों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा. 10:00 बजे तक सभी को अपनी सीट पर बैठ जाना होगा. सीबीएसई एग्जाम सेंटर में सुबह 10:00 बजे के बाद किसी भी स्टूडेंट को एंट्री नहीं दी जाएगी.
    3- स्टूडेंट्स को सुबह 10 बजे प्रश्न पत्र और आंसर शीट दे दी जाएंगी. उन्हें 20 मिनट का रीडिंग टाइम भी दिया जाएगा.
    4- सीबीएसई एग्जाम सेंटर में एंट्री पर एडमिट कार्ड दिखाना होगा, जिस पर उनके संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर हो. उस पर स्टूडेंट के हस्ताक्षर भी होने चाहिए. बिना हस्ताक्षर किए गए एडमिट कार्ड स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

    ये भी पढ़ें-
    IP यूनिवर्सिटी ने सभी प्रोग्राम्स के आवेदन की लास्ट डेट 31 मई तक बढ़ाई
    JNVST कक्षा 6 ऑफिशियल आंसर की 2022 जारी, संभावित मार्क्स करें काउंट

    Tags: CBSE 12th Exam

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें