CTET 2021 : सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 की 16 और 17 दिसंबर को स्थगित परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. साथ ही इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2022 को किया जाएगा. दरअसल, तकनीकी समस्या के चलते 16 दिसंबर को दूसरी शिफ्ट में होने वाले सीटीईटी पेपर-2 और 17 दिसंबर को होने वाले दोनो पेपर की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. सीबीएसई ने स्थगित पेपर की परीक्षाओं को रीशेड्यूल करते हुए अब इसकी नई तारीख घोषित की है. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि सीटीईटी 2021 का आयोजन पहली बार ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है. ऑनलाइन परीक्षा देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में चल रही है.
नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटो पहचान पत्र भी लेकर जाना जरूरी है. साथ ही पहचान पत्र की फोटो कॉपी भी होनी चाहिए. सीटीईटी 2021 में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. इस तरह 150 अंक के 150 प्रश्न होंगे. इन्हें सॉल्व करने के लिए 150 मिनट मिलेंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक मिनट का समय होगा. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
ये भी पढ़ें
MPSC Recruitment 2021: 900 से अधिक पदों पर आवेदन का आखिरी मौका कल, 19 से 38 साल के अभ्यर्थी करें अप्लाई
BPSC 67th Exam: बीपीएससी 67वीं परीक्षा की नई डेट का ऐलान जल्द, यहां देखें अपडेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Central Teacher Eligibility Test, CTET exam, Exam dates