SEBA बोर्ड ने कहा कि असम HSLC कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 और 25 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. इस साल भी, छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी. असम कक्षा 10 के टाइम टेबल 2023 के लिए छात्र नीचे से पूरी असम एचएसएलसी 10वीं डेट शीट देख सकते हैं.
CBSE Board 10th Exam 2023 Hindi Sample paper: आज के समय में इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. जिसकी वजह से छात्रो को हिन्दी कठिन विषय लगने लगा है. हिन्दी पढ़ना छात्रो के लिए चुनौती सी हो गई है. बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की मदद के लिए हम लेकर आए हैं, सीबीएसई 10वीं कक्षा के हिन्दी विषय के व्याकरण के कुछ सैम्पल प्रश्न, जिनके अभ्यास से छात्रों को अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी. सीबीएसई 10वीं हिंदी के पेपर में में खंड अ में कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं.
निम्नलिखित में से रचना के आधार पर वाक्य भेद
(1) राम क्रिकेट खेलता है पर अच्छा नहीं.
(2) निम्नलिखित मिश्र वाक्यो में से कौन-सा विश्लेषण उपवाक्य है?
(3) जब मैंने दरवाजा खोला तो वह आ गया.
(4) ‘राम घर गया, उसने मां को देखा’ का संयुक्त वाक्य बनेगा.
(5)निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है-
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(1) ईश्वर हमारी सहायता करता है-
(2) चित्रकार द्वारा चित्र बनाया जाता है-
(3) वाल्मीकि द्वारा रामायण लिखी गई-
(4) नेहा ने पानी पिया, इसे कर्मवाच्य में बदलिए
5.लड़को के द्वारा खूब पढ़ा गया (कृर्तवाच्य में बदलिए )
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिये ;
रेखांकित पदो का सही पद-परिचय छाँटकर लिखिए –
(1) राधा – घर में रहती है
(2)मैं पिछले साल उसे दिल्ली में मिला था
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBSE 10th, Cbse board, Education