होम /न्यूज /education /CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में हुए बड़े बदलाव, डेटशीट से पहले समझें पैटर्न

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में हुए बड़े बदलाव, डेटशीट से पहले समझें पैटर्न

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में योग्यता आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में योग्यता आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे

CBSE Board Exam 2023, CBSE Board Exam Pattern: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2023, CBSE Board Exam Pattern). दिसंबर खत्म होते-होते बोर्ड परीक्षा 2023 का दौर शुरू हो जाएगा (Board Exams 2023). दरअसल, जनवरी 2023 के पहले हफ्ते से सीबीएसई प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी (CBSE Pre Board Exam 2023). सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल होंगे.

सीबीएसई बोर्ड जल्द ही 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा (CBSE Board Exam 2023 Date Sheet). इसके लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर अपडेट्स चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं (CBSE Board Exam Pattern).

सीबीएसई बोर्ड 2023 परीक्षा पैटर्न के बड़े बदलाव
1- पिछले साल कोविड-19 संक्रमण की वजह से सीबीएसई बोर्ड ने 2 टर्म में परीक्षाएं आयोजित की थीं. लेकिन साल 2023 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 1 बार ही होगी.
2- सीबीएसई 10वीं परीक्षा पैटर्न 2023 के अनुसार, हर पेपर 80 अंक का होगा और बाकी 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए रिजर्व रहेंगे.
3- सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम चेक कर सकते हैं.
4- शिक्षा राज्य मंत्री ने हाल ही में सदन में बताया था कि इस साल से सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में योग्यता आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे. कक्षा 10वीं में कम से कम 40 प्रतिशत और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत तक योग्यता आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न कई अलग-अलग फॉर्मेट में पूछे जाएंगे.

सीबीएसई 2023 डेट शीट कैसे डाउनलोड करें? (CBSE Board Exam 2023 Date Sheet)
1- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
2- होम पेज पर ‘मुख्य वेबसाइट’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
3- सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
4- स्क्रीन पर सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2023 का लिंक ओपन हो जाएगा.
5- इसे डाउनलोड करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें.

ये भी पढ़ें:
ये है देश का सबसे चर्चित IAS कपल, सोशल मीडिया पर बहुत हिट है दोनों की जोड़ी
क्या बोर्ड परीक्षा से पहले आप ये गलतियां कर रहे हैं? तुरंत सुधार करने पर ही होंगे पास

Tags: Board Exams 2023, CBSE 12th Exam, Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें