CBSE Board Exam 2023 Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट को काफी बैलेंस करके बनाया है
नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2023 Date Sheet). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. इसे सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है (CBSE 10th 12th Date Sheet 2023). सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि विषयवार अपनी परीक्षा का टाइम टेबल अच्छी तरह से चेक कर लें.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पिछले साल से काफी अलग पैटर्न पर आयोजित हो रही है. बीते दो साल स्टूडेंट्स के लिहाज से काफी मुश्किल रहे हैं. कभी स्कूल बंद होने की वजह से ऑनलाइन स्टडी करनी पड़ी तो कभी परीक्षाएं रद्द हो गईं. पिछले साल दो टर्म में हुई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में सिर्फ एक बार होगी. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट काफी बैलेंस्ड बनाई गई है.
CBSE 10वीं डेटशीट कैसी है? (CBSE 10th Exam Date Sheet)
1- सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर 27 फरवरी को अंग्रेजी का है. इसके बाद 4 मार्च को साइंस का एग्जाम होगा. फिजिक्स, बायोलॉजी व केमिस्ट्री जैसे कठिन विषयों के लिए 4 दिनों का पर्याप्त गैप होगा (CBSE 10th Science Exam).
2- सीबीएसई 10वीं का तीसरा पेपर 15 मार्च को सोशल साइंस का होगा. इसके लिए सबसे ज्यादा गैप दिया गया है.
3- हिंदी का पेपर 17 मार्च को होगा. इस विषय के लिए ज्यादा लंबे गैप की जरूरत नहीं है, इसलिए सोशल साइंस के दो दिन बाद ही यह पेपर होगा.
4- सबसे लास्ट में हाई स्कोरिंग सब्जेक्ट मैथ्स का पेपर होगा (CBSE 10th Math Exam). इसकी तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को तीन दिन मिलेंगे.
CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट कैसी है है? (CBSE 12th Exam Date Sheet)
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट स्टूडेंट की स्ट्रीम पर निर्भर करती है.
1- सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी 2023 को हिंदी विषय के साथ शुरू होगी.
2- फिर 24 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर होगा. इसमें तीन दिन का गैप दिया गया है.
3- 28 फरवरी 2023 को केमिस्ट्री का एग्जाम होगा. टफ सब्जेक्ट होने की वजह से इसमें भी गैप दिया गया है.
4- 2 मार्च को ज्योग्राफी और 6 मार्च को फिजिक्स का पेपर होगा. दोनों विषयों के रिवीजन के लिए पर्याप्त टाइम दिया जा रहा है.
5- 11 मार्च को मैथ्स का पेपर होगा. फिजिक्स और मैथ के बीच में इतना गैप काफी है.
6- 16 मार्च को बायोलॉजी और 17 मार्च को इकोनॉमिक्स का पेपर होगा.
7- 20 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 23 मार्च को कंप्यूटर, 25 मार्च को बिजनेस स्टडीज और 29 मार्च को इतिहास का पेपर है.
8- कॉमर्स वालों के लिए हाई स्कोरिंग सब्जेक्ट अकाउंटेंसी होगी. यह पेपर 31 मार्च को होगा और इस पेपर के लिए भी लंबा गैप दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
पढ़ाई करते समय काम आएंगे ये हैक्स, मिनटों में याद हो जाएंगे मुश्किल चैप्टर
सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cbse, CBSE 12th Exam, Cbse board, Cbse exam, Cbse news