CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट बनाते समय विषयों के 40 हजार कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखा जाता है
नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2023 Date Sheet). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Pre Board Exam 2023) शुरू भी हो चुकी हैं.
सीबीएसई बोर्ड भारत का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस बोर्ड से परीक्षा देकर पास होते हैं. सीबीएसई बोर्ड के स्कूल भारत के हर राज्य में होने के साथ ही विदेश में भी हैं (CBSE Board Schools). विदेश में सीबीएसई बोर्ड के स्कूल होने से उन स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलता है, जो अपने अभिभावकों के साथ विदेश में सेटल हो जाते हैं.
चुनौती से कम नहीं है CBSE बोर्ड की डेटशीट
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट बनाना आसान नहीं है (CBSE Board Exam 2023 Date Sheet). आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल भारत के अलावा 26 अन्य देशों में भी हैं. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट बनाते समय भारत के साथ ही उन देशों के एग्जाम शेड्यूल व छुट्टियों आदि का भी ध्यान रखना पड़ता है.
इन बातों को ध्यान में रखकर बनती है डेटशीट
1- 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के किस विषय में स्टूडेंट्स को कितने दिनों की गैप की जरूरत है.
2- कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट बनाते समय जेईई मेन (JEE Main), नीट (NEET), सीयूईटी (CUET) आदि प्रतियोगी परीक्षाओं का शेड्यूल ध्यान में रखा जाता है.
3- यह डेटशीट लगभग 40 हजार विषयों के कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर बनाई जाती है ताकि किसी स्टूडेंट के 2 पेपर एक ही डेट पर न हों (CBSE Board Subjects).
4- डेटशीट को इतना एडवांस में जारी करने की कोशिश की जाती है कि स्टूडेंट्स को रिवीजन का पूरा समय मिल सके.
5- सीबीएसई बोर्ड सभी पेपर सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे (CBSE Board Exam Time).
ये भी पढ़ें:
32 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे सीटीईटी परीक्षा, 211 शहरों में बनेंगे केंद्र, नोट करें शेड्यूल
कर्नल की बेटी ने IAS इंटरव्यू में हासिल किए सबसे ज्यादा मार्क्स, जानें डॉ. अपाला मिश्रा की कहानी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board Exams 2023, CBSE 12th Exam, Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet