होम /न्यूज /education /CBSE Board Exam 2023: CBSE बोर्ड परीक्षार्थी ध्यान दें! डेटशीट से पहले स्टूडेंट्स को मिली खास सुविधा

CBSE Board Exam 2023: CBSE बोर्ड परीक्षार्थी ध्यान दें! डेटशीट से पहले स्टूडेंट्स को मिली खास सुविधा

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले CWSN स्टूडेंट्स को इस पोर्टल से काफी फायदा मिल सकता है

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले CWSN स्टूडेंट्स को इस पोर्टल से काफी फायदा मिल सकता है

CBSE Board Exam 2023 Date Sheet, cbse.gov.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होने व ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2023 Date Sheet, cbse.gov.in). सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी 2023 में शुरू होने की उम्मीद है (CBSE Board 10th 12th Exam 2023). बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की है. माना जा रहा है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी 2023 के शुरुआती दिनों में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट cbse.gov.in पर रिलीज की जा सकती है.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी करने से पहले बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘परीक्षा संगम’ पोर्टल ओपन किया है (CBSE Pariksha Sangam Portal). इसका फायदा सिर्फ एक विशेष कैटेगरी के स्टूडेंट्स ही उठा सकते हैं (CWSN Portal). सीबीएसई बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है (CBSE Exam News). जानिए कौन और कैसे इस सुविधा का फायदा उठा सकता है.

परीक्षा संगम का फायदा कौन उठा सकता है?
बोर्ड ने विशेष आवश्यकता वाले स्टूडेंट्स (CWSN- Children With Special Needs) के लिए परीक्षा संगम का पोर्टल ओपन किया है (Pariksha Sangam Portal). इसके जरिए परीक्षा के दौरान ये स्टूडेंट्स छूट और विशेष सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. नोटिस के मुताबिक, स्कूलों को ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करके ‘Pariksha Sangam’ पोर्टल पर CWSN स्टूडेंट्स की जानकारी शेयर करनी होगी (CWSN Portal).

इस तारीख तक जमा करें लिस्ट
परीक्ष संगम पोर्टल (Pariksha Sangam Portal) पर लॉग इन करने के लिए स्कूलों को अपनी CBSE आइडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही उन स्टूडेंट्स की लिस्ट और जानकारी सबमिट करनी होगी, जिन्हें परीक्षा के दौरान छूट की जरूरत होगी. इसके लिए 22 दिसंबर से 30 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए https://www.cbse.gov.in/cbsenew/ या parikshasangam.cbse.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:
क्या बोर्ड परीक्षा से पहले आप ये गलतियां कर रहे हैं? तुरंत सुधार करने पर ही होंगे पास
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में हुए बड़े बदलाव, डेटशीट से पहले समझें पैटर्न

Tags: Board Exams 2023, Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet, Cbse news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें