होम /न्यूज /education /CBSE Board Practical Exam 2023: 1 जनवरी से होगी 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, जानें गाइडलाइंस

CBSE Board Practical Exam 2023: 1 जनवरी से होगी 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, जानें गाइडलाइंस

CBSE Board Practical Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले सिलेबस व शेड्यूल अच्छी तरह से क्रॉस चेक कर लें

CBSE Board Practical Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले सिलेबस व शेड्यूल अच्छी तरह से क्रॉस चेक कर लें

CBSE Board Practical Exam 2023, cbse.gov.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (CBSE Board Practical Exam 2023). सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 से जुड़े सभी अपडेट्स cbse.gov.in पर चेक करते रहें (CBSE Board Exam 2023).

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Notification) ने आज यानी 8 दिसंबर 2022 को एक ऑफिशियल सर्कुलर जारी किया है. इसमें प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट के साथ ही कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी शेयर की गई हैं (CBSE Board Practical Exam Guidelines). सभी स्टूडेंट्स व स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड के दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.

इंटरनल असेसमेंट का भी शेड्यूल जारी
सीबीएसई बोर्ड ने 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया है (CBSE Board Practical Exam 2023). इसके मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट असेसमेंट 1 जनवरी 2023 से शुरू होंगी. इसके लिए बोर्ड ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं.

स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश
1- सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले सिलेबस खत्म करना होगा.
2- स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले लैब में काम आने वाला सभी जरूरी सामान और इंटरनल एग्जामिनर का ड्यूटी चार्ट तैयार कर लें.
3- स्कूलों को बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों को प्रैक्टिकल परीक्षा के शेड्यूल की जानकारी देनी होगी.
4- स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स की डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट करनी होगी. उनके विषय आदि को क्रॉस चेक करना होगा.
5- इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होने से पहले प्रैक्टिकल आंसर बुक स्कूलों में पहुंच जाएं.
6- अगर प्रैक्टिकल बुक्स या प्रैक्टिकल एग्जाम में काम आने वाली किसी भी चीज में कमी है तो उसकी जानकारी रीजनल ऑफिस को दें.
7- कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बोर्ड एक्सटर्नल एग्जामिनर नियुक्त करेगा.

स्टूडेंट्स/अभिभावकों के लिए दिशा-निर्देश
1- स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा दी गई विषयों की जानकारी सही हो.
2- अपना सिलेबस अच्छी तरह से चेक कर लें और साथ ही यह भी देख लें किन विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी.
3- सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल अच्छी तरह से चेक कर लें. कोई भी परीक्षा मिस हो जाने पर बोर्ड की तरफ से दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.
4- किसी भी तरह की समस्या होने पर या कोई गाइडलाइन स्पष्ट न होने पर परीक्षा से पहले अपने स्कूल से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें:
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा हैं बीटेक पास, जानें उनका MLA बनने तक का सफर
30 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे सीटीईटी परीक्षा, जानें पेपर में क्या पूछा जाएगा

Tags: CBSE 12th Exam, Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet, Cbse news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें