नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2022, CBSE Term 2 Exam, CBSE Board Result 2022). सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में हो रही है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मई 2022 को खत्म हो गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 को खत्म होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को लेकर काफी परेशान हैं.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स की आंसर कॉपी 10 जून 2022 तक चेक कर ली जाएंगी. उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2022 को जारी करने में ज्यादा देरी नहीं की जाएगी. हालांकि सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 और टर्म 2 की मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर अभी भी कुछ संशय बरकरार है. अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, रिजल्ट में रेशियो 30:70 रखा गया है लेकिन इसे बदला भी जा सकता है.
टर्म 2 को दिया गया है ज्यादा वेटेज
सीबीएसई बोर्ड ने टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट के मुकाबले टर्म 2 को ज्यादा वेटेज देने का निर्णय किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 परीक्षा पैटर्न ऑब्जेक्टिव रखा गया था, जबकि टर्म 2 एग्जाम पैटर्न सब्जेक्टिव रखा गया है. लेकिन बोर्ड एग्जाम में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स से मिल रही प्रतिक्रिया से लग रहा है कि वे टर्म 2 एग्जाम पैटर्न से कुछ परेशान हैं.
लिखने में हो रही है परेशानी
बीते दो साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहे थे. ऐसे में स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे और उनकी लिखने की आदत काफी हद तक छूट गई है. इस स्थिति में उन्हें डिस्क्रिप्टिव आंसर लिखने में थोड़ी परेशानी आ रही है. बोर्ड रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए टर्म 2 परीक्षा का वेटेज कम करने का निर्णय लिया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 12th Board exam, Board exam, Cbse board, CBSE board results