नई दिल्ली (CBSE Board Result 2022, cbseresults.nic.in). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए करीब 35 लाख स्टूडेंट्स अपने परिणाम (CBSE Board 10th 12th Result 2022) जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में यानी नवंबर-दिसंबर 2021 में और अप्रैल-जून 2022 के बीच हुई थीं.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियिल वेबसाइट cbseresults.nic.in के अलावा results.gov.in और डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in व उमंग ऐप पर भी चेक किए जा सकेंगे. सीबीएसई बोर्ड की मार्कशीट भी ऑनलाइन डाउनलोड की जा सकेगी. रिजल्ट घोषित होने के 10-15 दिनों बाद मार्कशीट (CBSE Board Marksheet) स्कूलों से कलेक्ट की जा सकेगी.
CBSE बोर्ड मार्कशीट में मिल सकती है ये जानकारी
सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे CBSE बोर्ड रिजल्ट 2022 की मार्कशीट (CBSE Board Marksheet) में कुछ जरूरी डिटेल्स जरूर चेक कर लें. कोई गलती पाए जाने पर वे अथॉरिटी को सूचित कर सकते हैं.
1- स्टूडेंट का नाम
2- स्कूल का नाम
3- रोल नंबर
4- हर सब्जेक्ट के अधिकतम नंबर
5- हर सब्जेक्ट में मिले मार्क्स
6- प्रोजेक्ट वर्क
7- प्रैक्टिकल एग्जाम
8- इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स
9- प्री-बोर्ड एग्जाम के मार्क्स
कम मार्क्स आने पर मिलेगा दूसरा मौका
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 (CBSE Board Exam 2022) में सफल होने के लिए स्टूडेंट्स का हर विषय में 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है. इससे कम मार्क्स आने की स्थिति में स्टूडेंट्स स्क्रूटनी (Result Scrutiny) और सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इससे उनका एक साल बर्बाद होने से बच जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Career Tips: 10वीं के बाद लें सही फैसला, ऐसे चुनें बेस्ट स्ट्रीम
Success Story: हिंदी मीडियम से पास कीं कई प्रतियोगी परीक्षाएं, जानें IAS सुरभि गौतम का प्रेरक सफर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Board Exam Marksheet, Cbse board, CBSE board results