होम /न्यूज /education /CBSE Board Results: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में खर्च हुए कई करोड़ रुपये, साबुन-मास्क का भी जोड़ा हिसाब

CBSE Board Results: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में खर्च हुए कई करोड़ रुपये, साबुन-मास्क का भी जोड़ा हिसाब

CBSE Board Results 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में प्रति छात्र पर रोजाना 8 रुपये खर्च किए गए

CBSE Board Results 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में प्रति छात्र पर रोजाना 8 रुपये खर्च किए गए

CBSE Board Results 2023, CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के साथ ही परी ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली (CBSE Board Results 2023, CBSE Board Exam 2023). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट 12 मई 2023 को जारी किया गया था. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2023 के साथ ही एक प्रेस नोट के जरिए परीक्षा से जुड़ी कई डिटेल्स शेयर की हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद से परीक्षाओं के प्रारूप में बदलाव आया है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में करोड़ों रुपये का खर्च दिखाया गया है (CBSE Board Exam Expenses List). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम बजट में ट्रांसपेरेंसी बरकरार रखने के लिए पानी, सैनिटाइजर, ग्लव्स आदि का खर्च जोड़कर मीडिया के साथ शेयर किया है. इस पूरी जानकारी को रिजल्ट के साथ ही जारी किया गया है.

किया कोविड प्रोटोकॉल का पालन
देश में कोविड 19 संक्रमण का प्रकोप पहले से कम है. लेकिन बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर काफी एहतियात बरता (CBSE Board Exam Center). इसके साथ ही सभी स्टूडेंट्स व सीबीएसई परीक्षा केंद्र पर मौजूद शिक्षकों, इंविजिलेटर्स व अन्य कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश भी दिए.

3 करोड़ रुपये से ज्यादा हुए खर्च
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में हर स्टूडेंट पर 8 रुपये खर्च किए गए थे (CBSE Board Exam Expenses List). इसमें कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol ) का पालन करने के लिए अनिवार्य चीजों का खर्च भी शामिल है.
1- हैंड सैनिटाइजर, साबुन, मास्क, डस्टबिन, आदि खरीदने के लिए 10वीं व 12वीं, दोनों कक्षाओं के प्रति छात्र पर 5 रुपये रोजाना खर्च किए गए. इन सबमें करीब 1.95 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
2- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर बदलते मौसम को देखते हुए पीने वाले पानी की भी समुचित व्यवस्था की गई थी. इसके लिए हर छात्र पर रोजाना 3 रुपये खर्च किए गए थे, जिसका टोटल 1.17 करोड़ रुपये के लगभग रहा था.

ये भी पढ़ें:
आ गया रिजल्ट, अब 12वीं के बाद क्या करें? करियर काउंसलर की राय से बन जाएगा फ्यूचर
साल 2024 में कब होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा? जारी हुआ पूरा शेड्यूल

Tags: Board Exams 2023, Cbse board, CBSE board results

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें