CBSE Class 10, 12 Term 1 results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Class 10, 12 Term 1 results 2022) जल्दी घोषित किया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने अब तक रिजल्ट जारी करने की तारीखों की घोषणा नहीं की है. रिजल्ट (CBSE Class 10, 12 Term 1 results 2022) जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र डिजीलॉकर के एप एवं वेबसाइट, उमंग एप अथवा एसएमएस के माध्यम से भी अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
गौरतलब है कि कक्षा 10वीं के लिए सीबीएसई टर्म 1 परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गईं थीं. वहीं कक्षा 12 के लिए टर्म 1 परीक्षाएं 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गईं थीं. परीक्षाएं संबंधित स्कूलों में ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की गईं थीं. बताते चलें कि बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि टर्म 1 में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को फेल फेल या पास नहीं किया जाएगा. अंतिम रिजल्ट दोनों टर्म की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें –
NHM UP Recruitment 2022 : लैब टेक्नीशियन, STS और STLS पदों पर 2980 नौकरियां, 12वीं पास के लिए भी मौका
UPTET 2021: इस दिन जारी हो जाएगी UPTET 2021 आंसर की, रिजल्ट से पहले करें चेक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Board exam news, CBSE board results