नई दिल्ली. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देश में कोविड-19 महामारी (Coronavirus) से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर रद्द की गईं 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शनिवार को अंक निर्धारण नीति की घोषणा की. वहीं 10वीं बोर्ड (CBSE 10th Board Exam) का परिणाम जून के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.
नीति के अनुसार प्रत्येक विषय में हर साल की तरह 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन जबकि 80 प्रतिशत अंक पूरे वर्ष के दौरान हुईं विभिन्न परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे.
ये है 80 अंक का फॉर्मूला
यूनिट टेस्ट में मिले मूल्यांकन से 10 मार्क्स
हाफ ईयरली एग्जाम के मूल्यांकन से 30 मार्क्स
प्री बोर्ड एग्जाम्स के मूल्यांकन से 40 मार्क्स
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ''स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा प्रदान किये गए अंक 10वीं की पिछली बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के प्रदर्शन के अनुरूप हों. स्कूलों को परिणामों को अंतिम रूप देने के लिये प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में आठ सदस्यीय समिति गठित करनी होगी.''
उन्होंने कहा, ''मूल्यांकन में पक्षपातपूर्ण और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने में संलिप्त स्कूलों पर जुर्माना लगाया जाएगा या फिर उनकी संबद्धता रद्द कर दी जाएगी.''undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cbse, CBSE 10th Class Result, Coronavirus
FIRST PUBLISHED : May 01, 2021, 22:11 IST