नई दिल्ली. सीबीएसई ने इंटेल के साथ मिलकर छात्रों के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कम्युनिटी प्लेटफॉर्म शुरू किया है. इस प्लेटाफॉर्म के जरिए छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक सीखने के साथ अपने अनुभव भी एक दूसरे से साझा करेंगे. बोर्ड ने कहा है कि यह प्लेटफॉर्म विकसित करने का मकसद बच्चों में डिजिटल फर्स्ट माइंडसेट डेवलप करने में मदद करना है. साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनकी में स्किल्ड पीढ़ी तैयार करना है.
बोर्ड का मानना है कि इससे छात्रों को एक दूसरे से सीखने और अनुभवों को साझा करने का अवसर मिलेगा. छात्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर जागरूकता आएगी. यह कप्युनिटी प्लेटफॉर्म सीबीएसई के साथ अन्य बोर्ड्स के छात्रों के लिए भी है.
बोर्ड के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम किए जाएंगे. छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकेंगे. प्लेटफॉर्म से जुड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbseacademic.nic के जरिए रजिस्ट्रेशन करना है.
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
-सबसे पहले www.cbseacademy.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर AI स्टूडेंट कम्युनिटी टैब मिलेगा.
- इस पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी.
-इस विंडो में ‘छात्र’ और ’शिक्षक’ के बीच चयन करना होगा.
-एक बार विकल्प चुनने के बाद, एक फॉर्म खुल जाएगा.
- सावधानी से अपना विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं.
प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड छात्रों को एआई स्किल बढ़ाने वाले प्रोग्राम, ऑनलाइन रिर्सोज, वेबिनार, फेस टू फेस बूट कैंप एक्ससे कर पाएंगे. सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि यह प्रोग्राम छात्रों को अपने नॉलेज के टेस्ट और उसे अपग्रेड करने के लिए ऑनलाइन चैलेंज में हिस्सा लेने का भी अवसर देगा. ब्लॉग के रूप में अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं. देश भर के छात्रों से जुड़कर एआई से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
बिहार बोर्ड की ओर से इंटर आंसर की 2021 जारी, जानिए कब आएगा रिजल्ट
UPSC NDA और नेवल अकादमी के फाइनल मार्क्स 2020 जारी, यहां करें चेकundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Artificial Intelligence, Cbse board
FIRST PUBLISHED : March 15, 2021, 09:28 IST