CBSE Term 2 Exam 2022, CBSE Term 2 Sample Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने टर्म 2 परीक्षा (CBSE Term 2 Exam 2022) के लिए सैंपल पेपर (CBSE Term 2 Sample Paper) जारी कर दिए हैं. सैंपल पेपर (CBSE Term 2 Sample Paper) के साथ-साथ बोर्ड ने मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा (CBSE Term 2 Exam 2022) में शामिल होने जा रहे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम सहित तमाम डिटेल चेक कर सकते हैं. बता दें कि टर्म 2 के सैंपल पेपर में उन्हीं चैप्टर से क्वेश्चन दिए गए हैं जो सिलेबस में शामिल हैं.
सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले cbseacademic.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद मुख्य पेज पर उपलब्ध सीबीएसई टर्म 2 सैंपल पेपर लिंक पर क्लिक करना होगा. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें प्रश्न पत्र की लिंक होगी. उस पर क्लिक कर और विषय का चयन कर सैंपल पेपर डाउनलोड किया जा सकता है.
इससे पहले बोर्ड ने टर्म 1 परीक्षा आयोजित की थी. जिसके लिए छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. हालांकि फिलहाल रिजल्ट के तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें
TISS Faculty Bharti 2022 : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में फैकल्टी की हो रही भर्ती, फटाफट करें आवेदन
Defence ministry jobs : रक्षा मंत्रालय में ग्रेजुएट और 10वीं पास के लिए नौकरियां, फटाफट करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |