होम /न्यूज /education /CBSE term 2 Exams : एक रूम में बैठेंगे 18 स्टूडेंट्स, 7400 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

CBSE term 2 Exams : एक रूम में बैठेंगे 18 स्टूडेंट्स, 7400 केन्द्रों पर होगी परीक्षा


CBSE Term 2 Exam 2022 :  12वीं की सेकेंड टर्म परीक्षा 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स देंगे.

CBSE Term 2 Exam 2022 : 12वीं की सेकेंड टर्म परीक्षा 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स देंगे.

CBSE Term 2 Exam 2022 : सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टर्म-2 परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई टर्म-2 परीक्ष ...अधिक पढ़ें

CBSE Term 2 Exam 2022 : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षाएं कल 26 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. 10वीं की सेकेंड टर्म परीक्षा 24 मई को और 12वीं की 15 जून तक चलेंगी. सीबीएसई 10वीं क्लास में 75 विषयों और 12वीं में 114 विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा. इस तरह सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सेकेंड टर्म में 189 विषयों की परीक्षा लेगा. सीबीएसई के टर्म-2 में कुल 35 लाख 40 हजार 579 शामिल होंगे. हाईस्कूल की सेकेंड टर्म परीक्षा 21 लाख 16 हजार 209 स्टूडेंट्स देंगे. इसमें 8 लाख 94 हजार 993 छात्राएं और 12 लाख 21 हजार 195 छात्र शामिल हैं. 12वीं की सेकेंड टर्म परीक्षा 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स देंगे. जिसमें से 6 लाख 39 हजार 202 छात्राएं और 8 लाख 15 हजार 162 छात्र शामिल हैं. सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा कुल 7 हजार 413 सेंटरों पर होगी. इसमें से 7 हजार 279 सेंटर भारत में और 133 सेंटर विदेश में हैं. बता दें कि प्रत्येक रूम में 18 छात्र बैठकर परीक्षा देंगे.

सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस

-छात्र भीड़ से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर तय समय से थोड़ा पहले पहुंच जाएं.
– प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें और संबंधित स्थानों पर अपना रोल नंबर आदि लिखें.
-छात्र परीक्षा के दौरान सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
-उत्तर पुस्तिका में केवल काले और नीले बॉलपॉइंट पेन से ही लिखें.
-परीक्षा कक्ष में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य प्रकार की इलेक्ट्रिक गेजेट्स या नकल की सामाग्री को लेकर न जाएं.
-प्रश्न-पत्र को अच्छे से पढ़ने के बाद हीं उत्तर लिखें.
-उत्तर को साफ और सुंदर तरीके से लिखें.

ये भी पढ़ें

CBSE Term 2 Exam Guidelines: सीबीएसई बोर्ड टर्म-2 परीक्षाएं कल से, जानें जरूरी गाइडलाइन्स
CBSE Term 2 Exam: कल है CBSE बोर्ड का पहला पेपर, केंद्र के अंदर भूलकर भी न करें ये काम

Tags: Board exam, CBSE 10th, CBSE 12th Exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें